Last Updated:October 23, 2025, 13:45 IST
छठ पर ट्रेनों में भीड़ के बीच यात्री घर का खाना छोड़ आईआरसीटीसी से खाना ले रहे हैं, जिसमें मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज, केएफसी जैसे ब्रांड्स और जोमैटो, स्विगी भी जुड़े हैं. आईआरसीटीसी का खाना खाना पसंद कर हैं

नई दिल्ली. छठ का त्यौहार परिजनों के साथ मनाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. लोग किसी भी तरह घर जाना चाह रहे हैं. हालत यह है कि ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. लोग घर से खाना ले जाने के बजाए आईआरसीटीसी का खाना खाना पसंद कर हैं. यही वजह है कि आईआरसीटीसी की बेस किचन मौजूदा समय दो गुना खाना बन रहा है.
आईआरसीटसी द्वारा अप्रैल से सितंबर 2025 तक रोजाना औसतन 1 लाख से ज्यादा मील बुक किए गए. त्योहारी सीजन में यह संख्या बढ़कर 1.84 लाख रोजाना भोजन बुकिंग तक पहुंच गई. इससे यात्रियों को लंबी यात्राओं में बेहतर भोजन मिल रहा है. इस सेवा की खासियत इसका मेन्यू है. जिसमें बाजार के हिसाब से कीमतें और ढेर सारे विकल्प हैं. यात्री भारतीय व्यंजनों से लेकर पिज्जा जैसे फास्ट फूड तक चुन सकते हैं. मैकडॉनल्ड्स, डोमिनोज, केएफसी, पिज्जा हट, बिकानेरवाला, हल्दीराम, बिरयानी बाय किलो, फासूस, बेहरोज बिरयानी, ला पिनोज पिज्जा, लंचबॉक्स, ओवन स्टोरी और स्वीट ट्रुथ जैसे बड़े ब्रांड्स इस सेवा से जुड़े हैं.
आईआरसीटीसी ने जोमैटो और स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर्स के साथ भी करार किया है, जिससे यात्रियों को और ज्यादा रेस्तरां विकल्प मिलते हैं. यात्री आईआरसीटसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट या ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप से भोजन ऑर्डर कर सकते हैं. भविष्य में आइआरसीटीसी इस सेवा को यात्रियों की सुवधिाओं के लिए विस्तार देगा. और भी प्रसिद्ध फूड ब्रांड्स को शामिल कर मेन्यू में बेहतर किया जाएगा.
इसका लक्ष्य न केवल भोजन विकल्प बढ़ाना है, बल्कि खाने की गुणवत्ता को भी बेहतर करना है. यह पहल भारतीय रेलवे की यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अगली यात्रा के लिए ई-कैटरिंग वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध भोजन विकल्प देखें और बुक करें, जिससे सफर के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 13:40 IST