/
/
/
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जैसी थी साजिश, नक्सलियों ने पहाड़ की गुफा में छिपाया था बम बनाने का सामान, जखीरा बरामद
हाइलाइट्स
सीआरपीएफ और गया पुलिस के सर्च ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली. गया के पहाड़ में नक्सलियों के अड्डे से बम बनाने का जखीरा हुआ बरामद. पहाड़ के गुफा में छिपाये थे बम बनाने के सामान,15 घंटे चला सर्च ऑपरेशन.
गया. बिहार की गया पुलिस और सुरक्षा बलों के सर्च अभियान में मिली बड़ी सफलता मिली है. इसके तहत भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और कई तरह के बम बनाने के सामान बरामद किये गए हैं. आईईडी बनाने वाला उपकरण बरामद होने को सुरक्षा एजेंसियां बड़ी सफलता मान रही हैं. इस सर्च अभियान में प्लास्टिक तिरपाल, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर वायर, सहित कई समान बरामद किये गए हैं. यह कार्रवाई छकरबंधा थाना क्षेत्र के तारचुआ के पहाड़ी जंगलों में हुई है. बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ में बने एक गुफा से ये सामान बरामद किये गए हैं.
जानकारी के अनुसार, गया जिला इमामगंज पुलिस अनुमंडल के छकरबंधा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने 15 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. आखिरकार इस अभियान में सफलता हाथ लगी और गया पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स ने भारी मात्रा में नक्सलियों के रखे गये विस्फोटक और कई तरह का बम बनाने वाले उपकरण बरामद किये.
सुरक्षा बलों का ये सर्च ऑपरेशन मंगलवार को सुबह करीब 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक चला. सर्च ऑपरेशन छकरबंधा के तारचुआ के जंगल में चलाया गया. जिले के औरंगाबाद के बॉर्डर और गया जिले के बॉर्डर पर चलाया गया. इसमें एक गुफा में नक्सलियों के रखे गये विस्फोटक बरामद किये गये. पुलिस इसको बड़ी सफलता मान रही है.
बता दें कि सोमवार के हुई छत्तीसगढ़ राज्य के बीजापुर हमले के बाद बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा के जंगल में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी क्रम में तारचुआ जंगल में एक गुफा में भारी मात्रा में नक्सलियों ने बम बनाने के सामान रखे हुए थे. वहीं बम बनाने के उपकरण में प्लास्टिक तिरपाल, गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर सहित 45 तरह के छोटे बड़े उपकरण बरामद किए गए हैं.
Tags: Bihar latest news, Chhattisgarh naxal attack, Gaya news today, Naxal search operation
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 11:53 IST