कर्नाटक: चिक्कमगलुरु पुलिस डॉग स्क्वाड का हिस्सा रहे पृथ्वी आंद्रे जिले के लोगों के लिए गर्व का प्रतीक हैं. यह कुत्ता जब सिर्फ तीन महीने का था, तब उसे विस्फोटक खोजी कुत्ते के रूप में पुलिस डॉग स्क्वाड में शामिल किया गया था. 2 जनवरी 2014 को जन्मे पृथ्वी ने 4 मार्च 2014 को अपनी ट्रेनिंग शुरू की. अब, दस साल और सात महीने की लंबी सेवा के बाद, पृथ्वी सेवानिवृत्त हो चुका है.
अनुशासन और कर्तव्य का परिचायक
पृथ्वी ने अपनी सेवा के दौरान राज्य के कई महत्वपूर्ण आयोजनों में सुरक्षा ड्यूटी निभाई. उसने पुलिस विभाग के साथ मिलकर वीआईपी और वीवीआईपी सुरक्षा को मजबूत बनाया. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी पृथ्वी ने विशेष ड्यूटी निभाई, जो उसकी बहादुरी और प्रशिक्षित क्षमताओं का प्रमाण है. पृथ्वी को बेंगलुरु के सीएआर दक्षिणा अदुगोडी डॉग ट्रेनिंग सेंटर में विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. उसके हैंडलर्स, दिनेश वी. और लोकेशप्पा वी.के., ने उसे उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी. इस कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम पृथ्वी की अद्वितीय कार्यक्षमता के रूप में सामने आया.
पुरस्कार और उपलब्धियां
पृथ्वी ने अपने कार्यकाल में कई उपलब्धियां हासिल कीं. 2019 में जोनल लेवल पुलिस ड्यूटी मीट में उसे कांस्य पदक से सम्मानित किया गया. इसके अलावा, 2022 में आयोजित चिक्कमगलुरु फेस्टिवल डॉग शो में भी उसने भाग लिया, जहां उनके प्रदर्शन की सराहना की गई. सेवानिवृत्ति के बाद, जिला पुलिस अधीक्षक ने पृथ्वी को सम्मानजनक विदाई दी. यह विदाई न केवल उनके योगदान को सलाम थी, बल्कि उन भावनाओं का भी प्रतीक थी जो पृथ्वी ने अपने काम और व्यवहार से हर किसी के दिल में पैदा कीं.
चिक्कमगलुरु का गौरव
पृथ्वी, जो एक डॉग स्क्वाड का हिस्सा बनकर जिले की सुरक्षा और गौरव का प्रतीक रहे, अब सेवानिवृत्त होकर आराम कर रहा है. उनका जीवन अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्य का संदेश देता है, जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.
Tags: Karnataka, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:29 IST