जब ट्रंप को देखते ही बाल झटकने लगी महिलाएं...UAE में US राष्ट्रपति का अनोखा वेलकम, वीडियो वायरल

13 hours ago

Donald Trump in UAE: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने आक्रामक रवैये के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं. सत्ता की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप ने एक के बाद एक कई फैसले लिए जिसकी वजह से उनकी चारों तरफ फिर से चर्चा होने लगी. एक बार फिर ट्रंप चर्चाओं में है. ट्रंप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे थे. यहां पर उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. जैसे ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो महिलाओं ने ट्रेडिशनल डांस Al-Ayyala का परफॉर्म करके उनका स्वागत किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है. 

वायरल हुआ वीडियो 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं अपने बालों को झटक रही हैं. ये दो लाइन में खड़ी हैं और सफेद गाउन पहने हुए हैं. बैकग्राउंड में कोई गाना चल रहा है और दोनों लाइनों के बीच से ट्रंप और मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान निकल रहे हैं. ट्रंप ने इन महिलाओं के डांस को देखा और हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. बता दें कि यह यूएई का एक पारंपरिक परफॉर्म अल-अय्याला है. ये यहां की सल्तनत की एक सांस्कृतिक कला है. 

pic.twitter.com/sXqS1IboMN

—  May 15, 2025

यह है सांस्कृतिक प्रदर्शन
इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने बताया कि अल-अय्याला नामक सांस्कृतिक प्रदर्शन में कविता पाठ, ड्रम संगीत और नृत्य शामिल है और यह एक युद्ध दृश्य का अनुकरण करता है. पारंपरिक पोशाक पहने लड़कियां दो लाइनों में खड़ी हैं और अपने लंबे बालों को इधर-उधर उछाल रही हैं. इसके अलावा लगभग बीस पुरुषों की दो पंक्तियां एक-दूसरे का सामना कर रही हैं, जो भाले या तलवारों को दर्शाने के लिए पतली बांस की छड़ियां लिए हुए हैं. 

कब किया जाता है ये डांस
बता दें कि यह नृत्य आमतौर पर ओमान और यूएई में शादियों और उत्सव के अवसरों पर किया जाता है. इसमें शामिल होने वाले कलाकार विभिन्न पृष्ठभूमि से आते हैं. यह कला मुख्य कलाकार को विरासत में मिलती है जबकि अन्य कलाकारों को इसकी ट्रेनिंग दी जाती है.

Read Full Article at Source