Last Updated:May 16, 2025, 20:47 IST
Smriti Irani News: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पूर्व सांसद के रूप में अपनी पूरी पेंशन और लाभ भारत के राष्ट्रीय रक्षा कोष ( Defence Fund) में दान कर रही हैं.

CAIT की रणनीतिक सलाहकार हैं स्मृति ईरानी. (Photo : Smriti Irani/X)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने अपनी पूरी सांसद पेंशन और उससे जुड़ी सुविधाएं राष्ट्रीय रक्षा कोष ( Defence Fund) को समर्पित करने की घोषणा की है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘मैं पिछले साल से अब तक सांसद की पेंशन या कोई सुविधा नहीं ले रही हूं. ये पैसा भारत के खजाने से आता है और मैं इसे देश की सेना के नाम समर्पित करती हूं. आज मैंने तय किया है कि यह पूरा धन राष्ट्रीय रक्षा कोष को दिया जाएगा.’ इस मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (Confederation of All India Traders – CAIT) की उस घोषणा का भी समर्थन किया जिसमें महासंघ ने पाकिस्तान के समर्थक माने जा रहे देशों- तुर्की और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने का फैसला लिया है.
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘ये फैसला हमारे उन वीर जवानों के सम्मान में लिया गया है जो सीमाओं पर दिन-रात हमारी रक्षा कर रहे हैं. यह एकजुटता की मिसाल है.’ उन्होंने इस पहल को ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की दिशा में एक बड़ा योगदान बताया. उनके अनुसार, छोटे व्यापारी न सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
‘मैं इस प्रस्ताव के साथ खुद को जोड़ती हूं क्योंकि ये सिर्फ व्यापारिक निर्णय नहीं है, यह देशभक्ति की भावना से जुड़ा कदम है.’ – स्मृति ईरानी
भारतीय व्यापारियों ने दिया पाकिस्तान समर्थकों को करारा जवाब
देश के व्यापारिक नेताओं ने तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सभी व्यापारिक और व्यावसायिक संबंधों के पूर्ण बहिष्कार की घोषणा की है. यह फैसला नई दिल्ली में आयोजित CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में लिया गया, जिसमें 24 राज्यों से आए 125 से अधिक शीर्ष व्यापारिक प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया. इस बहिष्कार में यात्रा, पर्यटन, फिल्म निर्माण और कॉर्पोरेट प्रचार जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं. व्यापारियों ने कहा कि यह कदम तुर्की और अजरबैजान द्वारा हाल ही में पाकिस्तान का खुला समर्थन करने के विरोध में उठाया गया है.
CAIT महासचिव और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘जो देश भारत की सहायता और सौहार्द से लाभ उठाते हैं, वे अगर पाकिस्तान जैसे आतंकी देश का समर्थन करते हैं, तो हमारा जवाब होगा- आर्थिक बहिष्कार.’ CAIT अध्यक्ष बीसी भरतिया ने भी इन देशों की नीतियों को ‘भारत विरोधी और अकृतज्ञ’ करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसे देशों को भारत से कोई आर्थिक लाभ न मिले.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi