नीरव मोदी को फिर बड़ा झटका, UK में चौथी बार बेल फेल, ED ने पेश किए पुख्ता सबूत

19 hours ago

Last Updated:May 16, 2025, 22:14 IST

Nirav Modi PNB Scam Update: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को यूके हाईकोर्ट से फिर झटका लगा है. जहां उसकी चौथी जमानत याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पुख्ता सबूतों के बाद खारिज कर दी गई है.

नीरव मोदी को फिर बड़ा झटका, UK में चौथी बार बेल फेल, ED ने पेश किए पुख्ता सबूत

भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

नीरव मोदी की चौथी जमानत याचिका खारिज हुई.ED ने नीरव मोदी के खिलाफ पुख्ता सबूत पेश किए.भारत के लिए कानूनी और कूटनीतिक जीत.

नई दिल्ली: ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर जोरदार झटका दिया है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 6,498 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी की चौथी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यह फैसला ब्रिटेन की हाई कोर्ट ऑफ जस्टिस, किंग्स बेंच डिवीजन ने 15 मई को सुनाया.

नीरव मोदी ने इस बार खराब स्वास्थ्य, कानूनी प्रक्रिया में देरी और पहले से जेल में बिताए समय का हवाला देकर जमानत मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने इन दलीलों को सिरे से खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि यह मामला गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

पढ़ें- जिसने छीन ली रुश्दी की आंख की रौशनी, उसे अब जेल का अंधेरा नसीब, 25 साल की मिली सजा

एक बार फिर बेल फेल
नीरव मोदी इससे पहले UK की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में छह बार और हाई कोर्ट में तीन बार बेल की अर्जी लगा चुका है. लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी. यह उसकी चौथी हाईकोर्ट अपील थी जिसे 21 मार्च को दाखिल किया गया था.

नीरव मोदी केस: एक नजर में टाइमलाइन

तारीखघटना
14 फरवरी 2018CBI ने PNB घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ FIR दर्ज की.
19 मार्च 2019स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने लंदन में नीरव मोदी को भारत के अनुरोध पर गिरफ्तार किया.
2019–2024वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 6 बार बेल याचिका दायर, हर बार खारिज.
7 मई 2024यूके हाईकोर्ट ने तीसरी बेल याचिका खारिज की.
15 मई 2024चौथी बेल याचिका भी हाईकोर्ट ने ठुकरा दी; कोर्ट ने सबूतों को गंभीर माना.
अब तक2,626.62 करोड़ रुपये की संपत्तियां ED ने जब्त कीं, जिनमें से 1,052 करोड़ PNB को लौटाए.

ED ने किए पुख्ता खुलासे
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अदालत को बताया कि नीरव मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिये भारत से अवैध रूप से पैसा निकालकर ब्रिटेन सहित कई देशों में भेजा. ED ने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्होंने अब तक 2,626.62 करोड़ रुपए की संपत्तियों का पता लगाकर उन्हें जब्त किया है, जिनमें से 1,052.42 करोड़ रुपए PNB को वापस भी किए जा चुके हैं.

ED के अनुसार यह केस 14 फरवरी 2018 को CBI की FIR के आधार पर दर्ज किया गया था और मार्च 2019 में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने नीरव मोदी को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी भारत के द्वारा भेजे गए गैर-जमानती वारंट के बाद हुई थी.

कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने साफ कहा कि नीरव मोदी द्वारा किए गए अपराध की गंभीरता और अंतरराष्ट्रीय लेवल की साजिश को देखते हुए जमानत देना उचित नहीं होगा. अदालत ने कहा कि आरोपी ने जघन्य आर्थिक अपराध को अंजाम दिया है और अब वह प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश कर रहा है. ब्रिटिश कोर्ट ने भारतीय एजेंसियों, क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) और ED के तर्कों को पूरी तरह स्वीकार करते हुए फैसला भारत के पक्ष में सुनाया.

भारत की बड़ी कानूनी जीत
यह फैसला भारत के लिए एक कानूनी और कूटनीतिक जीत मानी जा रही है. भारत सरकार लंबे समय से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के प्रयास कर रही है. इस फैसले ने उस दिशा में एक मजबूत आधार तैयार किया है. अब यह उम्मीद और तेज हो गई है कि नीरव मोदी को जल्द भारत लाया जा सकेगा.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

नीरव मोदी को फिर बड़ा झटका, UK में चौथी बार बेल फेल, ED ने पेश किए पुख्ता सबूत

Read Full Article at Source