Last Updated:March 12, 2025, 23:53 IST
MISSILE ASTRA: आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी फाइटर जेट तेजस ने स्वदेशी बियोंड विजुआल रेंज एयर टू एयर मिसाइल के सफल परिक्षण ने चीन और पाकिस्तान के होश ज़रूर उड़ा रहे है. जिस रफ़्तार से भारत BVR मिसाइल के अन्य ए...और पढ़ें

अस्च्र BVR मिसाइल तेजस की बढ़ा रहा है ताकत
हाइलाइट्स
तेजस ने स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया.अस्त्र मार्क 1 की मारक क्षमता 100 किमी से अधिक है.अस्त्र मिसाइल चीनी J-20 और पाकिस्तानी F-16 को निशाना बना सकती है.MISSILE ASTRA: आत्मनिर्भरता की ताकत से ताकतवर हो रहे भारत से पड़ोसी खौफजदा होंगे. भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. स्वदेशी तेजस दुनिया भर के देशों की पंसद भी आ रहा है. इसे तेजस को और तकतवर बनाने की तैयारियां तेज है. डीआरडीओ के एयरोनॉटिकल डेवलेप्मेंट एजेंसी MK-1 के प्रोटोटाइप से बियोंड विजुआल रेंज एयर टू एयर मिसाइल अस्त्र का सफल लॉन्च किया. साल 2023 में भी इसका लॉन्च किया गया था. उडीसा के चांदीपुर टेस्ट फायरिंग रेंज से इसे मूविंग टार्गेट पर दागा गया.यह पर्फेक्ट टेक्स्ट बुक लॉन्च था यानी कि यह मिसाइल हर तय किए गए मानको पर सौ फीसदी खरी उतरी.अस्त्र मार्क 1 एक एडवांस BVR एयर टू एयर मिसाइल है. यह एडवांस इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर तकनीक से लैस है जो कि इस मिसाइल को किसी जैंमर वाले वातावरण में टार्गेट को निशाना बनाना आसान करता है.
अस्त्र मिसाइल की खासियत
इस मिसाइल में स्वदेशी सीकर लगा हुआ है यानी कि एक बार दुशमन के फाइटर पर लॉक किया तो यह तब तक उसका पीछा नहीं छोड़ेगा जब उसे निशाना ना बना दे. चीनी J20 हो या पाकिस्तानी F-16 हवा में कितनी भी कोशिशें कर ले, कितने भी मनूवरिंग कर ले लेकिन इस स्वदेशी सीकर से लैस अस्त्र उसका पीछा नहीं छोड़ेगा. इसकी एक सबसे खास बात तो यह है कि पायलट इस मिसाइल को टार्गेट पर दागने से पहले और दागने के बाद भी लॉक कर सकता है. जिससे पायलट को शूट करने के बाद आसानी से दूसरी जगह मूव करने का समय मिल जाता है. यह एक ऑल वेदर मिसाइल है. इसकी रफ्तार हाइपरसोनिक यानी की मैक 4.5 के बेहद करीब है. इसकी अधिकतम रेंज 100 किलोमीटर से ज़्यादा है. फिलहाल अस्त्र मार्क 1 भारतीय वायुसेना के फ्रंटलाईन फाइटर सुखोई में लगाया जा चुका है. तेजस पर परिक्षण लगातार जारी है इसके अलवा मिराज और मिग 29 फाइटरों को भी लेस किया जाना है.
क्या होता है BVR?
BVR का मतलब होता है बेयोंड विजुआल रेंज. साधारण भाषा में समझाने की कोशिश करे तो यह है देखने की क्षमता से दूर मार हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है . पायलट के विजुआल रेंज जिसे अमूमन 37 किलोमीटर के करीब माना जाता है. यह मिसाइल उसके आगे के एरियल टार्गेट को इन BVR मिसाइल के जरिए सटीक निशाना बनाया जा सकता है.
चीन-पाकिस्तान के BVR मिसाइल से बेहतर है “अस्त्र”
भारत अपनी तैयारियों को चीन और पाकिस्तान के खतरे के मद्देनजर कर रहा है. एयर टू एयर मिसाइल की जरूरत ही होती है दुशमन के फाइटर जेट को निशाना बनाने के लिए. अगर हम चीनी और पाकिस्तानी एयर टू एयर BVR मिसाइल की बात करें तो पाकिस्तानी F-16 में लगे AMRAAM (AIM-120) एडवांसड मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइल लगा है. जिसकी मारक क्षमता 100 किलोमीटर से ज़्यादा है. इसका इस्तेमाल पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद हुए एयर डॉग फाइट के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन के मिग 21 पर किया था. चीन के पास है PL-15 BVR मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 200 से 300 किलोमीटर बताई जाती है. इसे चीन ने अपने J-16 और J-20 में फट किया है. इस मिसाइल के एक्सपोर्ट वर्जन PL-15 E जिसकी मारक क्षमता 145 किलोमीटर है. यह मिसाइल चीन ने पाकिस्तान को भी दिए है. अब तक यह दोनों देश इन BVR मिसाइल के दम पर भारत को आंख दिखाते रहे है. अब भारतीय अस्त्र उनके लिए किसी चुनौती से कम नही है.
First Published :
March 12, 2025, 23:53 IST