जब पटना में शोरूम से लूट ली गई थी 45 गाड़ियां, 'जंगलराज' की यह कहानी क्या है?

7 hours ago

Last Updated:August 31, 2025, 12:31 IST

Bihar Jungle Raj Controversy : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के क्रम में दरभंगा में 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लग रहे थे तभी एक अजीबोगरीब घटना ने सबको चौंका दिया. एक एसपीजी कमांडो पर आरोप है कि उसने एक यु...और पढ़ें

जब पटना में शोरूम से लूट ली गई थी 45 गाड़ियां, 'जंगलराज' की यह कहानी क्या है?लालू यादव की बेटी की शादी के दिन पटना में शो रूम से की गाड़ियां जबरन उठाई गई थी.

पटना. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 30 अगस्त 2025 को दरभंगा में एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया. दावा है कि राहुल की सुरक्षा में तैनात एक एसपीजी कमांडो ने रैली के बीच एक युवक की पल्सर बाइक ले ली और बिना वापस किए फरार हो गया. बाइक मालिक और उसका परिवार स्थानीय पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहा है, लेकिन बाइक का कोई अता-पता नहीं है. खास बात यह है कि घटना उस समय की है जब राहुल गांधी की रैली में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा लगाए जा रहे थे. इस घटना को लोग अब बिहार के इतिहास की घटना से जोड़ने लगे हैं जब वर्ष 2002 में राजदानी पटना में एक कुख्यात वाकया हुआ था. यह घटना बिहार में ‘पटना का शो रूम कांड’ के नाम से चर्चित रहा था और आज भी जब ‘लालू यादव के जंगलराज’ को लेकर सियासी हमले होते हैं तो विरोधी दल इस घटना की याद दिलाना नहीं भूलते.

यह वाकया लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की शादी से जुड़ी हुई है. घटना 2002 की है और तब पटना के शो रूम से करीब 50 नई-अनरजिस्टर्ड कारें कथित तौर पर उठा ली गई थीं. उस समय राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थीं और लालू का प्रभाव चरम पर था. आरोप लगे थे कि तब लालू यादव के करीबी लोग शादी के मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए शो रूम से गाड़ियां जबरन ले गए थे. यह घटना पटना के कारोबारियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. बताया जाता है कि लालू के करीबियों ने बिना किसी औपचारिक अनुमति के शो रूम से नई गाड़ियां जबरन ले ली थीं. इन गाड़ियों का इस्तेमाल शादी में मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए किया गया. तब लालू यादव का कार्यकाल था और उनकी पार्टी के लोगों का दहशत आम लोगों में इतना था कि रसूखदार कारोबारियों, कार डीलरों ने भी डर के मारे आवाज नहीं उठाई.

क्या था ‘पटना शोरूम कांड’?

वर्ष 2002 की बात है तब पटना में लालू यादव और रबड़ी देवी की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की शादी थी. इसी दौरान पटना के कई शो रूमों से लगभग 45 नई गाड़ियां जबरदस्ती उठाकर ले जाए गए थे. खास बात यह कि जो गाड़ियां लूटी गईं वे कई वापस नहीं लौटीं. तब आरोप लगे थे कि शादी के ठीक पहले लालू यादव के साले सुभाष यादव के समर्थकों ने पटना के कई कार डीलरशॉप- मिथिला मोटर्स (Mithila Motors), कार्लो ऑटोमोबाइल्स (Karlo Automobiles), देवू (Daewoo), गिन्नी मोटर्स (Guinea Motors) और अन्य शोरूम से कुल मिलाकर लगभग 45 नई, प्रीमियम गाड़ियां जबरदस्ती उठाई गईं. विरोध करने वाले दुकान मालिकों को धमकाया गया, उनकी खिड़कियों को तोड़ा गया.

रोहिणी आचार्य पति समरेश के साथ. (फाइल फोटो)

शोरूम लूट कांड ने कई सवाल खड़े किए

बताया जाता है कि तब इन वाहनों को VIP मेहमानों के के लिए उपयोग किया गया. टेलको (TELCO) के दीदारगंज स्टॉकयार्ड से दो टाटा सफारी (Tata Safari) और तीन टाटा सूमो (Tata Sumo) भी ले जाए गए.इतना ही नहीं उनके ड्राइवर और पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था भी कुछ पुलिस वालों ने की. गाड़ियों के अतिरिक्त फर्नीचर, 100 से अधिक सोफा सेट, रेमंड (Raymond) की ड्रेसें और सूखे मेवे भी जबरदस्ती ले गए गए ते. संदेश स्पष्ट था कि मुख्यमंत्री परिवार का कार्यक्रम हो रहा है-कारोबारियों को योगदान देना ही चाहिए. जाहिर है इस घटना ने बिहार की कानून व्यवस्था (Bihar Law‑and‑Order) स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

लालू राज बिहार में जंगलराज की छाया

दरअसल, 1990 से 2005 तक लालू और राबड़ी के शासन को जंगलराज के नाम से जाना जाता है. यह वह दौर था जब अपराध, भ्रष्टाचार और माफिया तंत्र की छवि ने बिहार को बदनाम किया था. लालू यादव पर माफिया और बाहुबलियों को संरक्षण देने के आरोप लगे थे. पटना का शो रूम कांड उस दौर की अराजकता का एक उदाहरण बन गया जब सत्ता के दम पर नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई गईं थीं. अब दरभंगा की ताजा घटना ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. बाइक मालिक का कहना है कि उसने रैली के दौरान अपनी बाइक एक एसपीजी कमांडो को दी थी, लेकिन वह वापस नहीं मिली. कहा जा रहा है कि स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. इस घटना ने राहुल की यात्रा की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं, क्योंकि यह ‘वोट चोरी’ के नारे के साथ एक विडंबनापूर्ण संयोग बन गया है जब जंगलराज की बातें फिर की जाने लगीं हैं.

लालू यादव और राबड़ी के शासनकाल (1990 से 2005) को जंगलराज कहा जाता है.

विपक्ष का तंज, बनाया सियासी हथियार

बीजेपी ने इस घटना को लपकते हुए महागठबंधन पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि, यह वही जंगलराज की मानसिकता है, जिसे महागठबंधन फिर से लाना चाहता है. दूसरी ओर, आरजेडी ने इसे महागठबंधन के खिलाफ साजिश करार देते हुए कहा, बीजेपी ऐसी अफवाहें फैलाकर वोटर अधिकार यात्रा को बदनाम करना चाहती है. इस बीच, बाइक मालिक की तलाश जारी है और सियासी बयानबाजी भी. जबकि, दरभंगा की जनता इस घटना से हैरान है और कई लोग इसे लालू के दौर की अराजकता से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया है और लोग इसे जंगलराज की वापसी का प्रतीक बता रहे हैं. बता दें कि 2002 का शो रूम कांड आज भी बिहार में लालू यादव के शासनकाल पर एक काला धब्बा है जो सत्ता के दुरुपयोग की मिसाल देता है. अब यह घटना राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में इस तरह का वाकया होना महागठबंधन के लिए एक झटका कहा जा रहा है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 31, 2025, 12:31 IST

homebihar

जब पटना में शोरूम से लूट ली गई थी 45 गाड़ियां, 'जंगलराज' की यह कहानी क्या है?

Read Full Article at Source