अमरली: जूनागढ़ और गिर सोमनाथ जिलों में शेरों की उपस्थिति देखी जाती है, जो कभी-कभी गांवों तक पहुंच जाते हैं और शिकार करते हैं. शेरों की मौजूदगी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में, धारी तालुका के गलधरा खोडियार मंदिर में रात को एक शेरनी पहुंच गई थी. बता दें कि, अमरली, गिर सोमनाथ और जूनागढ़ जिलों में शेरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.
गांवों में शेरों का आगमन
ये वन्यजीव रात के समय शिकार की तलाश में जंगल छोड़कर ग्रामीण इलाकों में आ जाते हैं. अमरली जिले में शेरों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. आज फिर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें धारी तालुका के गलधरा खोडियार मंदिर में रात को एक शेरनी को देखा गया.
कोस्टल बेल्ट तक शेरों की पहुंच
अब शेर अमरली के गांवों के साथ-साथ जिले के राजुला और जाफराबाद के तटीय बेल्ट के गांवों तक भी पहुंच गए हैं. पहले भी अमरली जिले के सबसे बड़े माने जाने वाले पीपावाव पोर्ट क्षेत्र में रात के समय शेरों के शिकार की तलाश में घूमने की घटनाएं सामने आई हैं. रात के समय भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाइवे पर भी शेरों के विचरण के वीडियो वायरल हुए हैं. इसके साथ ही, जिले के तटीय इलाकों में शेरों के विचरण के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
वन विभाग की अपील
गिर पूर्व धारी डिवीजन के डीसीएफ, राजदीप सिंह ने कहा कि यदि दिन या रात में ग्रामीण इलाकों में कोई वन्य जीव दिखाई दे तो तुरंत पास के वन विभाग के अधिकारी या कर्मचारी को सूचित करें. इसके अलावा, जंगलों या ग्रामीण इलाकों से गुजरते समय कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक का कचरा न फैलाए और वन्य जीवों को किसी भी प्रकार का खाना न डाले. वन्यजीवों की सुरक्षा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए यह अपील की गई है.
Tags: Gujarat, Local18, Special Project, Tiger hunt
FIRST PUBLISHED :
October 29, 2024, 13:33 IST