जम्मू में 50 आतंकियों को जंगल-गुफाएं भी नहीं बचा पाएंगी,सेना का टारगेट क्लियर

6 hours ago

Last Updated:July 11, 2025, 17:45 IST

टॉप खुफिया सूत्रों ने दावा किया है कि जम्मू संभाग के दुर्गम इलाकों में करीब 50 आतंकी सक्रिय है. इनका सफाया करने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है.

जम्मू में 50 आतंकियों को जंगल-गुफाएं भी नहीं बचा पाएंगी,सेना का टारगेट क्लियर

जम्मू में एक्टिव 50 आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने तैयारी की है.(Image:AI)

श्रीनगर. टॉप खुफिया सूत्रों से मिली बेहद विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, इस समय जम्मू संभाग के साउथ पीर पंजाल और आसपास के कठिन पहाड़ी इलाकों में लगभग 50 आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि हुई है. इन आतंकियों की हलचल को देखते हुए सेना ने इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशंस को तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सक्रिय आतंकियों में से अधिकतर का ताल्लुक पाकिस्तान से है और इनकी पहचान पूरी तरह से भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद है. सेना ने इन्हें घेरने और खत्म करने के लिए रणनीतिक तैयारी पूरी कर ली है.

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट बताती है कि ये आतंकी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं ताकि सुरक्षा बलों की पकड़ से बाहर रह सकें. ये घने जंगलों और गुफाओं में छिपकर साउथ पीर पंजाल की दुर्गम भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, सेना ने इलाके की घेराबंदी को मजबूत कर रखा है और हर संदिग्ध मूवमेंट पर पैनी नजर बनाए रखी है.

अमरनाथ यात्रा के चलते जम्मू से कश्मीर घाटी तक सुरक्षा के इंतजाम पहले से ही चाक-चौबंद किए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग और उससे लगे पहाड़ी क्षेत्रों में सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष निगरानी तंत्र सक्रिय किया है. ड्रोन, हाई-टेक कैमरे और एडवांस इंटेलिजेंस सिस्टम के माध्यम से पल-पल की खबर ली जा रही है.

सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा था और कई आतंकवादी लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए थे. माना जा रहा है कि मौजूदा आतंकियों का अपने नेटवर्क से संपर्क टूट चुका है, जिस कारण वे लगातार अपनी जगह बदलने को मजबूर हैं. सेना और खुफिया एजेंसियां इस पूरे ऑपरेशन को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर निर्णायक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

homenation

जम्मू में 50 आतंकियों को जंगल-गुफाएं भी नहीं बचा पाएंगी,सेना का टारगेट क्लियर

Read Full Article at Source