धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के लिए शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. सांपर्दायिक सौहार्द को बट्टा लगाती एक वीडियो लगातार वायरल हो रही थी और अब वीडिया की लोकेशन पता चल गई है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद के जयसिंहपुर के आलमपुर की यह वीडियो निकली है. कांगड़ा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया था. वीडियो में नजर आ रही जन प्रतिनिधि महिला ने अब माफी भी मांगी है. गंदर पंचायत में कश्मीर के कुपवाड़ा के रहने वाले पिता-पुत्र शॉल बेचने के लिए घूम रहे थे.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक महिला फेरीवाले मुस्लिम पिता-पुत्र को वहां से जाने के लिए कह रही थी. जांच में पता चला है कि वीडियो कांगड़ा के आलमपुर थाना क्षेत्र के तहत सुरजनपुर गांव का है और वीडिया में नजर आ रही महिला बीडीसी सदस्य है. जब महिला ये सब बोल रही थी तो मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी करवा रही थी. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दो फेरीवालों की ओर से आलमपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई. जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने दोनों ही पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और फिर दोनों ही पक्षों को सुना. देर शाम इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि प्राथमिक जांच और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद एक बात तो स्पष्ट हुई है कि इस पूरे मामले में कोई अपराधिक घटनाक्रम नहीं हुआ, हालांकि, पुलिस ने महिला जिस संस्था से वो ताल्लुक रखती हैं, उन्हें इस बाबत जानकारी साझा की गई है. महिला के माफी मांगने के बाद फेरीवालों ने भी विवाद को वहीं पर खत्म कर दिया.
Shameful: वीडियो हिमाचल प्रदेश के कांगडा के आलमपुर की है. बीडीसी सदस्य महिला ने अब पुलिस थाने में दोनों लोगों से माफी मांगी है. फेरी वालों की शिकायत पर पुलिस ने लिया सख्त एक्शन. हालांकि कोई केस दर्ज नहीं हुआ है!@himachalpolice @SpKangra #Muslims #himachalpradesh pic.twitter.com/7k2DE80gzG
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) November 26, 2024
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि क्योंकि मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दोनों ही फेरीवाले कोई नए नहीं थे, वो पिछले कई साल से यहां फेरी लगाने का काम करते रहे हैं और इस इलाके में चिर-परिचित भी हैं और कानून के मुताबिक, देश का कोई भी नागरिक कहीं भी कारोबार कर सकता है जिसके तहत ये भी कर रहे हैं और ऐसा करने से रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई तो बनती है. एसपी ने बताया कि आरोपी महिला ने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांग ली है और भविष्य में ऐसा न करने की भी बात कही है. एसपी ने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो का सच खंगालने का काम करेगी कि आखिर ये महिला के मोबाइल फोन से वायरल कैसे हुई और सार्वजनिक कहां से हुई…वहीं लोगों से भी इस तरह के कृत्य न करने की भी अपील की है.
वीडियो में क्या था
वीडियो में एक महिला बीडीसी दोनों फेरी वालों को जय श्रीराम बोलने के लिए मजबूर कर रही थी. महिला दोनों को कहती है कि आपको कश्मीर में ही रहना है इस पर दोनों शख्स कहते हैं कि कश्मीर क्या हिंदूस्तान का हिस्सा नहीं है. महिला कहती है कि मैं आपको यहां आने नहीं दूंगी. अगर हम हिंदूस्तानी नहीं है तो कहां से हैं. महिला कहती है वह मुस्लिमों को यहां नहीं आने देंगी. आप लोग हमारे हिमाचल में नहीं आओ और हमारा हिमाचल कट्टर हिंदुओं का है.
Tags: Hindu Organization, Muslim Organisations
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:07 IST