सुनंदा पुष्कर के लिए मुझे धमकी दी गई...ललित मोदी का खुलासा, जानिए थरूर कनेक्शन

2 hours ago

नई दिल्ली: आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने बड़ा खुलासा किया है. एक पॉडकास्ट में ललित मोदी ने गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और शशि थरूर को भी घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सुनंदा पुष्कर को आईपीएल से जुड़े 25 फीसदी हिस्सेदारी देने वाले दस्तावेज पर सिग्नेचर करने को मजबूर किया गया था. इसके लिए बीसीसीआई चीफ को सोनिया गांधी के घर से सीधे धमकी भरे कॉल आए थे. उन्हें शशि थरूर ने भी धमकाया था.

फेमस यूट्यूबर राज शमनी के पॉडकास्ट में ललित मोदी ने कहा, ‘मुझे कोच्चि आईपीएल टीम में शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर को 25% हिस्सेदारी देने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया था, जबकि उनका टीम से कोई लेना-देना नहीं था. मैं इस पर सिग्नेचर करने को जरा भी तैयार नहीं था. इसके लिए बीसीसीआई प्रमुख को सोनिया गांधी के घर से सीधे धमकी भरे कॉल आए थे. मुझे भी धमकाया गया था.’

ललित मोदी का बड़ा आरोप
पॉडकास्ट के मुताबिक जब ललित मोदी ने सुनंद पुष्कर को हिस्सेदारी दिए जाने पर सवाल उठाया और सिग्नेचर करने से मना किया तो उन्हें कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कॉल आया था और धमकी दी गई थी. ललिद मोदी के मुताबिक, शशि थरूर ने उन्हें फोन किया और उन पर ईडी रेड, इनकम टैक्स की कार्रवाई और जेल भेजने की धमकी दी, क्योंकि उन्होंने ये पूछने की हिम्मत की थी कि ये ‘मार्केटिंग जीनियस’ कौन है, जिसे इतना बड़ा सौदा मिल रहा है?

सोनिया के घर से किसी धमकी
जब ललित मोदी ने शशि थरूर की बात मानने से इनकार कर दिया तो उस वक्त के बीसीसीआई चीफ रहे शशांक मनोहर ने ललित मोदी को फोन किया और उनसे डील वाले कागज पर साइन करने के लिए कहा. ललित मोदी के मुताबिक, शशांक शेखर को 10 जनपथ (सोनिया गांधी का आवास) से कई फोन आए थे. इसलिए उन्होंने कहा था कि मुझे आज रात तक उस पर सिग्नेचर करने होंगे. जब मैंने सिग्नेचर करने से मना किया तो शशांक ने मुझे न मानने पर बर्खास्त करने की धमकी भी दे डाली.

शशि थरूर और सुनंदा की शादी की खबर से था हैरान
इसके बाद ललित मोदी ने कहा कि अगर आप मुझे फोर्स कर रहे हैं तो मैं साइन करने को तैयार हूं. मैंने सिग्नेचर किया. इसके बाद जब अगली सुबह मैं सुबह उठा तो हर अखबार की हेडलाइन थी कि शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर दोनों शादी करने वाले हैं. मैं हैरान रह गया. मुझे इसकी भनक भी नहीं थी. उस पॉडकास्ट में ललित मोदी ने इस पर विस्तार से बताया है. अब ललित मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है.

Tags: Lalit modi, Sonia Gandhi

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 11:03 IST

Read Full Article at Source