संसद में सरकार को कैसे घेरेगा विपक्ष, एकता में पड़ी दरार, 12 बजे तक LS स्थगित

2 hours ago

Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को सुबह 11 बजे कामकाज फिर से शुरू हुआ. मगर विपक्ष के हंगामे की वजह से फिर कुछ समय के लिए स्थगित हो गया.

News18 हिंदी| November 27, 2024, 11:36 IST

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था.

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था. यह 20 दिसंबर तक चलेगा. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में कुछ देर तक ही कार्यवाही चली. हंगामे की वजह से कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. मंगलवार को संविधान दिवस की वजह से संसद सत्र की कार्यवाही नहीं चल पाई. दोनों सदनों में आज यानी बुधवार की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, जहां विपक्ष ने मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा किया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. तो चलिए जानते हैं संसद सत्र से जुड़े सभी अपडेट.

अधिक पढ़ें ...

November 27, 2024, 11:07 (IST)

Parliament Winter Loksabha Session LIVE: लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है. इससे पहले लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को खूब सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल अहम समय है और इसे चलने दें. मगर विपक्ष अपने हंगामे पर अड़े रहे.

November 27, 2024, 11:06 (IST)

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. दोनों सदनों में विपक्ष की तरफ से जोरदार हंगामा जारी है. लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा चेयरमैन लगातार शांत रहने की अपील कर रहे हैं. बावजूद इसके विपक्षी सांसद नहीं मान रहे हैं. वे लगातार हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष मणिपुर मामले पर हंगामा कर रहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरना ने कहा कि प्रश्नकाल अहम समय है. इसे चलने दें.

November 27, 2024, 10:44 (IST)

Parliament Winter Session LIVE: संसद में सरकार को घेरने से पहले विपक्ष में दरार

संसद का शीतकालीन सत्र 2024 का लाइव: टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस आज संसद में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी. टीएमसी सांसद दोपहर 1 बजे अपनी अलग बैठक करेंगे. टीएमसी सांसद ममता बनर्जी के निर्देश पर बंगाल और पूर्वोत्तर के मुद्दों को उठाएंगे.

November 27, 2024, 10:15 (IST)

Parliament Winter Session LIVE: मणिपुर कांड पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव

संसद के शीतकालीन सत्र 2024 का लाइव अपडेट: कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. उन्होंने कहा, ‘मणिपुर के बिगड़ते हालात पर चर्चा होनी चाहिए. जवाबदेही तय हो और शांति और न्याय बहाली के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं. बढ़ती हिंसा से राज्य का सामाजिक ताना-बाना और भारत के लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में हैं.’

November 27, 2024, 10:13 (IST)

Parliament Winter Session LIVE: आज भी संसद में हंगामे के आसार

नमस्कार. संसद के शीतकालीन सत्र के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे फिर से शुरू होगी. संसद में अडानी मुद्दे और मणिपुर हिंसा को लेकर हंगामा होने की संभावना है. विपक्ष दोनों मुद्दों पर बहस की मांग कर सकता है. इससे पहले सोमवार को पहला दिन था. उसी दिन हंगामे की वजह से बुधवार तक कार्यवाही स्थगित हो गई थी.

Read Full Article at Source