जयपुर में फिर आ धमका 'कच्छा-बनियान गिरोह', उड़ा दी पुलिस की नींद

22 hours ago

Last Updated:July 31, 2025, 13:47 IST

Jaipur : राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय हो गया है. जयपुर के मुहाना इलाके में इस गिरोह ने वारदात की असफल कोशिश की है. गिरोह की यह वारदात घटनास्थल के पास लगे CCTV में कैद हो...और पढ़ें

जयपुर में फिर आ धमका 'कच्छा-बनियान गिरोह', उड़ा दी पुलिस की नींदकच्छा बनियान गैंग ने जयपुर के मुहाना थाना इलाके में वारदात का प्रयास किया है.

हाइलाइट्स

जयपुर में कच्छा-बनियान गिरोह फिर सक्रिय हुआ.गणेश नगर में गिरोह ने घर में घुसने की कोशिश की.पुलिस ने गिरोह की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की.

रोशन शर्मा.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कच्छा-बनियान गिरोह सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है. बुधवार रात को हथियारों से लैस कच्छा-बनियान गिरोह ने जयपुर के मुहाना थाना इलाके के गणेश नगर स्थित एक घर में घुसने की कोशिश की. इसके अलावा बिंदायका इलाके में भी दो संदिग्ध बदमाशों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. इनका कनेक्शन भी कच्छा बनियान गिरोह होने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने गिरोह की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया है. हालांकि अभी तक गिरोह के बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. लेकिन गिरोह की उपस्थिति ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.

पुलिस के अनुसार गणेश नगर निवासी बाबूलाल चौधरी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. अपनी रिपोर्ट में बाबूलाल ने बताया कि देर रात करीब छह बदमाश उनके मकान की दीवार फांदकर अंदर घुस आए. सभी बदमाश कच्छा-बनियान पहने हुए थे और चेहरों पर नकाब लगाए हुए थे. चार बदमाश घर की दो खिड़कियों को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. तभी घर के सदस्य जाग गए और शोर मचाया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने परिवार पर पत्थर फेंके और मौके से फरार हो गए.

सिरसी रोड स्थित निरंजन विहार में भी गिरोह के दो बदमाश नजर आए
घटना के समय बदमाशों की गतिविधियां पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गईं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. गिरोह की तलाश में टीमें गठित की गई हैं. दूसरी तरफ शहर के सिरसी रोड स्थित निरंजन विहार शॉपिंग मॉल के पास भी कच्छा-बनियान गिरोह के दो संदिग्ध बदमाश देखे गए हैं. वहां की एक सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की मौजूदगी कैप्चर हुई है. सूचना मिलते ही बिंदायका पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल दोनों ही मामलों में गिरोह के लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

देसी हथियारों के साथ वारदात करने पहुंचता है
पुलिस के मुताबिक कच्छा बनियान गिरोह पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देता है. गिरोह वारदात से पहले टारगेट की रेकी करता है. यह देसी हथियारों हथौड़ा, रस्सी और पेचकस के साथ वारदात के लिए अपने टारगेट पर पहुंचता है. गिरोह वारदात के दौरान किसी भी तरह का विरोध होने पर यह विरोध करने वाले को मौत के घाट उतारने से भी चूकता है. यह अधिकतर अपने मिशन को पूरा करके ही दम लेते हैं फिर चाहे उसके लिए कुछ भी करना पडे़. इसके पीछे वजह यह भी है कि ये दल-बल के साथ वारदात करते हैं. कभी कभार ही अपने मिशन में फेल होते हैं. बताया यह भी जाता है कि गिरोह के बदमाश शरीर अच्छी खासी तेल की मालिश भी करके आते हैं ताकि कहीं भिड़ंत हो तो चिकनाहट के कारण आसानी से पकड़ में नहीं आते हैं. जयपुर में कच्छा बनियान गिरोह की उपस्थिति ने पुलिस को एक्टिव मोड पर ला दिया है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

जयपुर में फिर आ धमका 'कच्छा-बनियान गिरोह', उड़ा दी पुलिस की नींद

Read Full Article at Source