जिनपिंग से मुलाकात कब, क्या होगा पहला सवाल? ट्रंप का चीन को चुभने वाला प्लान

5 hours ago

Last Updated:October 24, 2025, 07:19 IST

Donald Trump-Xi Jinping News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग बुसान में APEC समिट में मिलेंगे. यहां डोनाल्ड ट्रंप फेंटेनाइल तस्करी और चीन पर टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. फिलहाल दोनों देशों में तनाव चरम पर है.

जिनपिंग से मुलाकात कब, क्या होगा पहला सवाल? ट्रंप का चीन को चुभने वाला प्लानडोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होने वाली है.

Donald Trump-Xi Jinping News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात होने वाली है. खुद डोनाल्ड ट्रंप कन्फर्म कर चुके हैं कि वह साउथ कोरिया में एपेक समिट में मिलने वाले हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे तो सबसे पहला सवाल क्या करेंगे? जी हां, वाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह जब चीनी नेता जिनपिंग से मिलेंगे तो पहला सवाल फेंटेनाइल यानी फेंटानिल के बारे में पूछेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वेनेजुएला के रास्ते अमेरिका में फेंटेनाइल की तस्करी में चीन की कथित भूमिका पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने चीन पर आरोप लगाया कि वह फेंटानिल के लिए वेनेजुएला को ट्रांजिट पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है और अमेरिका और मैक्सिकन पोर्ट कंट्रोल से बच रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिल रहा हूं… मैं उनसे सबसे पहला सवाल फेंटेनाइल यानी फेंटानिल के बारे में पूछूंगा. वे हमारे देश में फेंटेनाइल बेचकर 10 करोड़ डॉलर कमाते हैं. 20 फीसदी टैरिफ से उन्हें 100 अरब डॉलर का नुकसान होता है. इसलिए यह कोई अच्छा बिजनेस डील नहीं है. यह उन मुद्दों में से एक है, जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं…उन्हें ऐसा करने के लिए बहुत बड़ी पेनल्टी देनी पड़ती है. देखते हैं अगले सप्ताह के अंत में क्या होता है… दरअसल, मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग से दक्षिण कोरिया में मिल रहा हूं.’

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के बुसान में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे. बुसान में यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दोनों शक्तियों के बीच आर्थिक और भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है, क्योंकि शिखर सम्मेलन के कुछ ही दिनों बाद अमेरिका चीनी आयात पर 155 प्रतिशत टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है.

बुसान में यह मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच 2019 के बाद पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी, जब वे आखिरी बार जापान में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान मिले थे. हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इस बार दांव कहीं अधिक बड़ा है. इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या चीन वेनेजुएला के रास्ते अमेरिका में फेंटेनाइल की तस्करी कर रहा है, ट्रंप ने कहा, ‘वे ऐसा कर रहे हैं. लेकिन फेंटेनाइल की वजह से वे अभी 20% टैरिफ दे रहे हैं. यह अरबों-खरबों डॉलर का है. 1 नवंबर को चीन पर टैरिफ बढ़कर 155% हो जाएगा, जो एक रिकॉर्ड स्तर है. यह उनके लिए टिकाऊ नहीं है.’

क्या है फेंटेनाइल
फेंटेनाइल (या फेंटेनिल) एक शक्तिशाली सिंथेटिक ओपिओइड दवा है. यह मॉर्फिन से 50-100 गुना अधिक प्रभावी होती है. यह गंभीर दर्द निवारक के रूप में यूज होता है. यह पाउडर, लिक्विड या पिल्स के रूप में आती है और सांस लेने में रुकावट पैदा कर मौत का सबब बनती है. अमेरिका में ओपिओइड संकट का मुख्य कारक है, जहां सालाना 70,000 से अधिक मौतें होती हैं. चीन फेंटेनाइल तस्करी में शामिल है. यह मुख्य स्रोत है, जहां से पूर्ववर्ती रसायन (प्रीकर्सर) निर्यात होते हैं. ये रसायन मैक्सिको के कार्टेल्स द्वारा फेंटेनाइल में बदले जाते हैं और अमेरिका पहुंचाए जाते हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

First Published :

October 24, 2025, 06:31 IST

homeworld

जिनपिंग से मुलाकात कब, क्या होगा पहला सवाल? ट्रंप का चीन को चुभने वाला प्लान

Read Full Article at Source