जिसका डर था फिर वही हुआ, बच्‍ची की गई जान, नर्क बनी लाखों ‘अमीरों’ की जिंदगी

1 day ago

Last Updated:March 23, 2025, 09:48 IST

Bengaluru Rains: बेंगलुरु में तेज बारिश और हवाओं ने लोगों को खासा परेशान किया. ओलावृष्टि सहित पेड़ गिरने की घटनाओं के कारण घरों की बिजली काट दी गई. सड़कों पर जलभराव की वजह से टैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई. मौस...और पढ़ें

जिसका डर था फिर वही हुआ, बच्‍ची की गई जान, नर्क बनी लाखों ‘अमीरों’ की जिंदगी

बेंगलोर में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. (File Photo)

Bengaluru Rains: भारत की सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु सिटी में इस वक्‍त लाखों लोगों की जिंदगी नर्क बनी हुई है. शहर में जिसका डर था वही हुआ. बेंगलुरु अक्‍सर अपनी बारिश और ट्रेफिक जाम की समस्‍या के कारण सुर्खियों में बना ही रहता है. शनिवार सुबह महज आधे घंटे में बेंगलुरु में इतनी ज्‍यादा बारिश हो गई कि दफ्तर जाने वाले लाखों लोग ट्रैफिक जाम में फंस गए. एक बच्‍ची की तो पेड़ गिरने के कारण जान तक चली गई. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह आठ से साढ़े आठ के बीच 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई. शहर में लाखों-करोड़ों का पैकेज लेकर नौकरी करने वाले लोग जलभराव की समस्‍या के कारण जूझते नजर आए.

बारिश के कारण शहर में लगातार बढ़ रही गर्मी से जहां एक तरफ राहत मिली. वहीं, आंधी तूफान व तेज हवाओं ने भी लोगों को खूब परेशान किया. इस दौरान एक पेड़ बच्‍ची पर जा गिरा, जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया गया कि बारिश और तेज हवाओं के कारण शनिवार सुबह बेंगलुरु में कम से कम 30 पेड़ ढह गए. मौसम विभाग ने पहले ही 22 और 23 मार्च को बेंगलुरु शहर में तेज बारिश और हवाएं चलने की चेतावनी दे दी थी.

ट्रैफिक पुलिस के फूले हाथ-पांव
उधर ट्रैफिक जाम की बात की जाए तो बेंगलुरु पुलिस के हाथ-पांव भी सुबह-सुबह लंबे जाम के कारण फूल गए. आमतौर पर ही बेंगलुरु शहर में दफ्तर जाते वक्‍त आधे घंटे के सफर के लिए लोगों का डेढ़ से दो घंटे लग जाते हैं लेकिन बारिश के बाद बड़ी-बड़ी कार्पोरेट कंपनी में काम करने वाले लोग अपनी कार में ही घंटों तक फंसे रहे. जलभराव के कारण ट्रैफिक पुलिस को कई रास्‍तों को बंद करना पड़ा, जिसके कारण स्थिति और खराब हो गई.

एयरपोर्ट रूट पर ट्रैफिक प्रभावित
सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत लोगों को एयरपोर्ट जाने वाले रूट पर मिली. हंसमरनहल्ली में भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसकी वजह से कई लोग समय रहते अपनी फ्लाइट तक नहीं पकड़ पाए. नागवारा-हेब्बल मार्ग पर भी जलभराव के कारण बेहद ज्‍यादा ट्रैफिक जाम की समस्‍या रही. बताया गया कि खराब मौसम की वजह से बेंगलुरु में कम से कम 19 उड़ाने प्रभावित हुई. इन फ्लाइट्स को दूसरे स्‍थानों पर डायवर्ट कर दिया गया. 11 उड़ानें इंडिगो, चार एयर इंडिया एक्सप्रेस और दो-दो अकासा व एयर इंडिया की प्रभावित हुई. 10 उड़ानों को चेन्नई डायवर्ट किया गया.

लाखों लोगों की बत्‍ती गुल
तेज बारिश और हवाओं ने ही बेंगलुरु के लोगों को परेशान नहीं किया बल्कि ओलावृष्टि ने भी उनकी समस्‍याओं को कई गुना बढ़ा दिया. बेंगलुरु ग्रामीण के होसकोटे में जमकर ओले गिरे. मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी कि दक्षिण कन्नड़ सहित चिक्कमगलुरु, मैसूरु, कोडगु व आसपास के क्षेत्रों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में बिजली की तारों पर पेड़ गिरने के कारण कई स्‍थानों पर बत्‍ती काटनी पड़ी. लोगों को घंटों तक अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 23, 2025, 09:48 IST

homenation

जिसका डर था फिर वही हुआ, बच्‍ची की गई जान, नर्क बनी लाखों ‘अमीरों’ की जिंदगी

Read Full Article at Source