नई दिल्ली (JEE Advanced 2025). साल 2025 में जेईई परीक्षा देने की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर है. जेईई एपेक्स बोर्ड यानी जैब ने जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड में बड़ा बदलाव किया है. जेईई परीक्षा की तैयारी करने वालों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जैसी जानकारी चेक करके ही इसका फॉर्म भरने की सलाह दी जाती है. जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए जेईई मेन परीक्षा पास करना जरूरी है. इसके बिना परीक्षा दे पाने का सवाल ही नहीं उठता है.
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पात्रता मानदंड से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया है (JEE Advanced 2025 Eligibility Criteria). इसमें जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट लिमिट की जानकारी भी दी गई है (JEE Advanced Attempts Limit). जो भी स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जेईई एडवांस्ड 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की पूरी जानकारी होनी चाहिए. ऐसा न होने की स्थिति में आपका साल बर्बाद हो जाएगा और सारी मेहनत बेकार हो जाएगी.
JEE Advanced Attempts Limit 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया था. लेकिन ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की बैठक के बाद इस फैसले को निरस्त कर दिया गया है. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट लिमिट में बदलाव की जानकारी दी है. जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने वाले अवसरों की संख्या को घटा दिया गया है. अब स्टूडेंट्स 3 बार नहीं, सिर्फ 2 बार ही परीक्षा दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें- नोएडा, गाजियाबाद समेत इन जिलों के भी स्कूल बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस
JEE Advanced Eligibility Criteria: 2023 में दी बोर्ड परीक्षा तो…
साल 2023 में 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. पहले इन विद्यार्थियों को परीक्षा देने का अवसर दिया गया था. आईआईटी कानपुर के यह अवसर दिए जाने के बाद हजारों स्टूडेंट्स ने जेईई मेन के लिए आवेदन कर दिया था. वह एक बार फिर से आईआईटी में एडमिशन के लिए तैयारी शुरू कर रहे थे. उनकी पात्रता रद्द करने का निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार 3 अवसर देने की स्थिति में इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग की जाती.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में इतनी खराब हुई हवा, स्कूलों के बाद अब DU और JNU भी बंद
Tags: Iit kanpur, JEE Advance, JEE Exam, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:48 IST