बिहार के बेटे-बेटियों ने कई बार अपने गांव-देश का नाम रोशन किया है और इसी क्रम में बिहार के चंपारण के आदर्श का नाम भी जुड़ गया है. आदर्श को 'ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025' से नवाजा गया है. उन्हें लंदन में करीब 90 लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. आदर्श का यह सफर इतना कठिनाई भरा था कि एक बार तो यकीन नहीं होता कि यह सच है. उनकी मां दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा करती थी और किसी तरह सेविंग्स से उन्हें सेकेंड हैंड लैपटॉप दिलाया. आदर्श ने इसके बाद मुड़कर नहीं देखा. उन्हें पहले भी कई उपलब्धियां हासिल हो चुकी हैं.
जेब में 500 के 2 नोट, सेकेंडहैंड लैपटॉप...ऐसे घर से निकले थे आदर्श, लंदन में जीता अवॉर्ड, बन गए Gen Z के 'आदर्श'
2 hours ago
- Homepage
- News in Hindi
- जेब में 500 के 2 नोट, सेकेंडहैंड लैपटॉप...ऐसे घर से निकले थे आदर्श, लंदन में जीता अवॉर्ड, बन गए Gen Z के 'आदर्श'


