जेल में महिला कैदियों के साथ रेप कौन कर रहा? खबर लीक होते ही मचा हड़कंप

13 hours ago

अमेरिका की जेलों में रेप हो रहे हैं? यह सवाल किसी को भी चौंका सकता है. क्या महिला कैदियों को पुरुषों के साथ रखा जा रहा है? ऐसे कई सवाल इस समय दुनियाभर के लोगों के मन में होंगे, जिन्होंने व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफेन मिलर का बयान पढ़ा होगा. दरअसल, मिलर ने दावा किया है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों के कारण बड़ी संख्या में 'जेल में बलात्कार' और 'बच्चों के साथ शोषण' हो रहा है.

जेल में पुरुष और महिला साथ कैसे?

आगे उन्होंने कहा कि अब ट्रंप सरकार में इसकी परमिशन नहीं दी जा सकती है. मिलर ने खुलकर ट्रांसजेंडर पॉलिसी पर बड़े फैसले का ऐलान किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें ट्रांसजेंडर को लेकर भी फैसला शामिल है. इसके तहत पुरुष और महिला केवल दो जेंडर को ही मान्यता दी गई है. इसके बाद अब जेलों में बायोलॉजिकल पुरुष के रूप में जन्मी ट्रांसजेंडर महिला ही पुरुषों के सेल में रह सकेगी.

ट्रंप सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'बाइडन प्रशासन ने पुरुषों को महिला जेलों में डालकर जेल के अंदर बलात्कार को बढ़ावा दिया. यह स्पष्ट रूप से क्रूर और अस्वीकार्य है. अब प्रशासन इसकी अनुमति नहीं देगा.' उन्होंने बताया कि ट्रंप के आदेश के तहत अब केंद्रीय एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी कि महिलाओं, लड़कियों या फीमेल्स (या पुरुषों, लड़कों या मेल्स के लिए) को उनके जेंडर के हिसाब से अलग जेल मिले न कि पहचान के आधार पर. अब तक सारी गड़बड़ इसी से हो रही थी.

अब कैदियों के लिए किसी भी प्रकार से लिंग परिवर्तन ट्रीटमेंट भी रोकने को कहा गया है. अमेरिकी न्याय विभाग से आशा की गई है कि वह सुनिश्चित करे कि किसी कैदी की विपरीत लिंग वाले शख्स के साथ मौजूदगी की पुष्टि करने के लिए कोई इलाज या दवा के लिए पैसा खर्च न किया जाए.

बच्चों का लिंग बदल रहे?

मिलर ने जोर देकर कहा है कि बच्चे के लिंग को बदलना बाल शोषण है, खासतौर से उस स्थिति में जब आप उनके माता-पिता को जानकारी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई 5 या 6 साल का बच्चा स्कूल जाता है और टीचर किसी भी तरह से लड़के को लड़की में बदलने को बढ़ावा देता है या लड़की को लड़के में बदलने की कोशिश करता है तो यह बाल शोषण है.

महिला सेल में पुरुष

कुछ समय पहले अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा था कि फंडिंग रोकी जा रही है क्योंकि महिला की जेल में पुरुष को परमिशन दी जा रही है. 6 फुट के लड़के ने मां-बाप और कुत्ते को मार डाला लेकिन उसकी महिला पहचान बताकर महिलाओं के सेल में डाला गया. ऐसे मामलों से महिलाएं जेल में सेफ नहीं हैं.

Read Full Article at Source