Last Updated:August 10, 2025, 10:56 IST
Illegal Bangladeshi News: भारत की बांगलादेश के साथ सैकड़ों किलोमीटर की सीमा लगती है. बॉर्डर का बड़ा हिस्सा नदियों, पहाड़ और जंगलों से होकर गुजरता है. ड्रग्स और मानव तस्करों के लिए ये इलाका काफी मुफीद बन जाता...और पढ़ें

जियाउल आलम, देगंगा (नॉर्थ 24 परगना)
Illegal Bangladeshi News: जो ससुर हैं, वही पिता हैं. पति और पत्नी के पिता एक ही व्यक्ति हैं. जब एसआईआर (Special Intensive Revision – SIR) को लेकर राज्य और देशभर में हंगामा मचा हुआ है, तब वोटर लिस्ट में सुधार के दौरान देगंगा में एक बांग्लादेशी व्यक्ति का नाम सामने आया है, जिसने अपने ससुर को जन्मदाता पिता बताकर भारतीय वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया है. आरोपी बांग्लादेशी शख्स ने स्वीकार किया कि उसने अपने ससुर को पिता बताकर भारतीय वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया है. उसका दावा है कि वह 25 साल पहले भारत आया था और फिर शादी करके 15 साल पहले भारतीय वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया था.
आरोप है कि एक पंचायत सदस्य ने उसका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने में मदद की थी. हालांकि, उस पूर्व पंचायत सदस्य का पता अभी तक नहीं चल सका है. यह घटना देगंगा विधानसभा के बेराचापा 1 पंचायत के बसाकपाड़ा 154 नंबर बूथ की है. जमाल हुसैन मंडल, पिता – अकबर अली, एपिक (EPIC) नंबर IIY 421502, जमाल हुसैन मंडल की पत्नी मनोवारा बीबी, पिता अकबर अली, एपिक नंबर IIY 0543041. यानी जमाल हुसैन मंडल के पिता का नाम और ससुर का नाम एक ही है.
गजब का खेल
पिता का नाम और ससुर के नामों में समानता हो सकती है, लेकिन समस्या तब पैदा होती है जब एक ही पता और एक ही जगह पर निवास हो. देगंगा में आकर शादी करने के दस साल बाद यानी 15 साल पहले स्थानीय एक पंचायत सदस्य की मदद से ससुर को पिता बताकर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराया गया. इस घटना के सामने आते ही विपक्षी दलों ने आवाज उठाई है, लेकिन तृणमूल नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
पश्चिम बंगाल में SIR
कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में 2002 के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की वोटिर लिस्ट जारी की. इस मतदाता सूची में 11 जिलों के 109 विधानसभा क्षेत्रों के वोटर्स का डेटा है. बंगाल में आखिरी SIR 2002 में हुआ था. अब 23 साल का पुराना यह डेटा SIR 2002 की मतदाता सूची अपलोड की गई है. इसमें लिखा है कि बाकी AC जल्द ही अपलोड किए जाएंगे. माना जा रहा है कि यह बंगाल में शुरू होने जा रहे SIR का पहला कदम है. इससे पश्चिम बंगाल में हलचल मची हुई है. बता दें कि बिहार में SIR अभियान के तहत मतदाता सूची की समीक्षा करते हुए उसका वेरिफिकेशन किया गया. इसमें लाखों लोग नहीं मिले.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
August 10, 2025, 10:56 IST