Chief Ministers Official Cars: बिहार में दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार को उनकी राजनीति में स्थिरता और बदलाव के लिए जाना जाता है. अपनी राजनीति के तरह नीतीश कुमार के वाहन का चुनाव भी खास है. जब देश के अधिकांश मुख्यमंत्री उच्च सुरक्षा वाली मर्सिडीज या टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी भारी-भरकम बुलेटप्रूफ एसयूवी को तरजीह देते हैं, नीतीश कुमार का दिल एक इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) पर आया हुआ है.
भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अपने सरकारी वाहन के रूप में अलग-अलग कारों या एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. यह ज्यादातर राज्य सरकार की नीतियों, सुरक्षा जरूरतों और व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है. आमतौर पर अधिकांश मुख्यमंत्री सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिहाज से टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा, या महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. कुछ राज्यों में मुख्यमंत्री बीएमडब्ल्यू, ऑडी, या मर्सिडीज-बेंज जैसी लक्जरी कारें भी इस्तेमाल करते हैं.
नीतीश करते हैं ईवी का इस्तेमाल
अपनी सादगी और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाते हुए सीएम नीतीश कुमार अक्सर अपनी आधिकारिक यात्राओं के लिए हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) इलेक्ट्रिक कार का उपयोग करते हैं. यह इलेक्ट्रिक सवारी न केवल उनके ‘हरित’ एजेंडे को बल देती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ मुख्यमंत्री जैसे उच्च पद पर रहते हुए भी पर्यावरण-अनुकूल ट्रांसपोर्ट संभव है. इस तरह जब वह जनता से जुड़ने के लिए निकलते हैं, तो उनकी यह इलेक्ट्रिक सवारी एक विशिष्ट संदेश देती है.
नीतीश कुमार के मुख्य वाहन
नीतीश कुमार का प्राथमिक आधिकारिक वाहन एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है. उनका वाहन हुंडई आयोनिक 5 है, जो फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यह उनकी सबसे नई और आधिकारिक गाड़ी है. नीतीश कुमार बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए व्यक्तिगत रूप से इस कार का उपयोग करते हैं. वह अक्सर विधानसभा इसी वाहन से जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक कार सुरक्षा कारणों से बुलेटप्रूफ वर्जन में तैयार की गयी है. यह एक बार चार्ज होने पर 600 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. उनके काफिले में टाटा सफारी और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे मजबूत और विश्वसनीय वाहन भी शामिलहैं, जिन्हें सुरक्षा की आवश्यकताओं के अनुरूप संशोधित किया गया है.
पसंद में राजनीतिक दर्शन
नीतीश कुमार का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव नया नहीं है. हुंडई आयोनिक 5 से पहले वह टाटा टिगोर ईवी का भी उपयोग कर चुके हैं. उनका इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक वाहन बनाना उनके राजनीतिक और प्रशासनिक दर्शन को दर्शाता है. इलेक्ट्रिक वाहनप्रदूषण कम करते हैं. इस कदम के माध्यम से वह बिहार की जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और हरित ऊर्जा अपनाने का संदेश देते हैं. एक हाई-एंड लग्जरी एसयूवी की जगह इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल उनकी साधारण जीवनशैली और मितव्ययिता की छवि को पुष्ट करता है. यह वाहन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से भी एक हद तक दूरी बनाने का संकेत देता है.
बुलेटप्रूफ गाड़ियों की दरकार
सभी मुख्यमंत्रियों के वाहनों की सटीक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह सुरक्षा कारणों से गोपनीय रखी जाती है. मुख्यमंत्रियों को Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है जिसके लिए बुलेटप्रूफ या बख्तरबंद वाहनों की आवश्यकता होती है. मर्सिडीज-बेंज, टोयोटा लैंड क्रूजर/फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां अक्सर इस श्रेणी में संशोधित की जाती हैं. लंबी दूरी की यात्राओं और बैठकों के बीच आवागमन के लिए इन गाड़ियों में पर्याप्त जगह, बेहतरीन सस्पेंशन और आराम होता है. ये वाहन एक उच्च पदस्थ अधिकारी की गरिमा और आधिकारिक स्थिति को दर्शाते हैं.
योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मर्सिडीज-बेंज जीएलएस 350डी और कभी-कभी टोयोटा लैंड क्रूजर का इस्तेमाल करते हैं. पसंद का कारण है उच्च सुरक्षा और विश्वसनीयता. मर्सिडीज-बेंज जीएलएस एक लग्जरी और पावरफुल एसयूवी है जिसे सुरक्षा के मानकों के अनुरूप संशोधित किया गया है.
डॉ. मोहन यादव: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का वाहन मुख्य रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा है. इनोवा क्रिस्टा अपनी विश्वसनीयता, आराम और कम रखरखाव लागत के लिए जानी जाती है, जो इसे सरकारी उपयोग के लिए एक बहुत लोकप्रिय विकल्प बनाती है.
नारा चंद्रबाबू नायडू: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अक्सर बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) और टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो (Toyota Land Cruiser Prado) जैसी लग्जरी एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. ये गाड़ियां पसंद करने की वजह सुरक्षा, लग्जरी और उनका शक्तिशाली प्रदर्शन है.
ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर सफेद रंग की एसयूवी या साधारण सेडान का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से उनके काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन शामिल होते हैं. फोर्ड एंडेवर भी उनके काफिले का हिस्सा रही है. ममता की कोशिश सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सादगी बनाए रखना है.
भगवंत मान: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान होंडा सिविक जैसे साधारण वाहन का इस्तेमाल करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

55 minutes ago
