Last Updated:November 21, 2025, 16:07 IST
Himachal Panchayat Chunav: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था को सरकार प्राथमिकता के आधार पर स्थिति को संभाले. राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने आज बंद लिफाफे में मुझे रिपोर्ट सौंपी है, मंत्री कह रहे हैं कि समय पर चुनाव होने चाहिए, अधिकारी और 7 जिलों के डीसी कह रहे हैं कि अभी चुनाव करवाना संभव नहीं.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल.शिमला. हिमाचल प्रदेश में कानून-व्यवस्था और पंचायत चुनावों में देरी पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है. ऊना और सोलन में हुए गोलीकांड और कुछ स्थानों हत्याओं के मामले पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है, ये चिंताजनक है और राज्य सकार सरकार प्राथमिकता के आधार पर इस स्थिति को संभाले. साथ ही कहा कि हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और सरकार को देवभूमि की पवित्रता को बनाए रखना चाहिए.
पंचायत चुनावों में हो रही देरी को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने साफ कहा कि चुनाव समय पर होने चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार को मिलकर इस पर निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने मुझे बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी है. साथ ही कहा कि एक तरफ सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि समय पर चुनाव होने चाहिए और दूसरी तरफ मंत्रियों के अधीन काम करने वाले अधिकारी और 7 जिलों के डीसी कह रहे हैं कि अभी चुनाव करवाना संभव नहीं है…उन्होंने पूछा कि अब मंत्री बड़े हैं या अधिकारी…? इससे पहले, राज्य निर्वाचन आय़ुक्त अनिल खाची ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की औऱ एक गोपनीय रिपोर्ट उन्हें सौंपी.
सरकार और चुनाव आयोग आमने सामने
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में पंचायत चुनाव होने थे. लेकिन सुक्खू सरकार ने इन चुनावों को आय़ोजित करवाने में असमर्थता जाहिर की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट लागू किया गया है औऱ ऐसे में जब तक रोड बहाल नहीं होते, तब तक चुनाव नहीं होगें. अहम बात है कि चुनावों का कार्यकाल खत्म होने में ढाई महीने का वक्त बचा है और अब तक रोस्टर भी जारी नहीं हुआ है. ऐसे में चुनाव के तय वक्त पर होने को लेकर संशय है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
November 21, 2025, 16:06 IST

1 hour ago
