झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात NICU में आग लगने से 10 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चे अभी भी वॉर्ड में फंसे हैं. 37 बच्चों को अब तक निकला गया है.
वार्ड में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. रेस्क्यू अभियान जारी है. जिलाधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगने की सूचना है. मुख्यमंत्री योगी ने हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
झांसी डीएम अविनाश कुमार ने 10 बच्चों के मौत की पुष्टि की है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी ब्रजेश पाठक सीनियर अफसरों की एक टीम के साथ झांसी के लिए रवाना हो गए हैं. झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि फायर ब्रिग्रेड टीम को मौके पर भेजा गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं. मेडिकल कॉलेज से सामने आई तस्वीरों में मरीज और उनके तीमारदार रोते हुए नजर आए.
झांसी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहोर ने कहा, ‘NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे, अचानक से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लग गई, आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग तुरंत फैल गई थी. 10 बच्चों की अभी तक मृत्यु हो गई है बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना शाम साढ़े 5 बजे की है.’
Tags: Jhansi news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 24:01 IST