झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही ने खत्म कर दी दो जिंदगियां, परिजनों में आक्रोश

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 11:59 IST

Bihar News : पटना के बिहटा इलाके में लापरवाह डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों की करतूत से दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई. परिजनों ने दोनों मामलों में डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि घटनाओं के बाद क्लिनिक संचालक और स्टाफ मौके से फरार हो गए. इस दोहरी मौत से इलाके में भारी आक्रोश है और लोगों ने अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई की मांग की है.

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही ने खत्म कर दी दो जिंदगियां, परिजनों में आक्रोशपटना बिहटा: झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से दो गर्भवती की मौत

पटना. खबर दानापुर के बिहटा से है जहां झोलाछाप डॉक्टरों और निजी क्लीनिकों की लापरवाही से दो गर्भवती महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मामलों में परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. खास बात यह कि दोनों घटनाओं के बाद डॉक्टर और सभी कर्मी मौके से फरार हो गए जिससे इलाके में भारी आक्रोश है. पहली घटना बिहटा के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित महावीर सेवा सदन क्लिनिक की है, जहां 25 वर्षीय महिला की ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ने पर मौत हो गई. दूसरी घटना भी इसी इलाके के एक निजी क्लिनिक में हुई, जहांडिलीवरी के कुछ घंटे बाद ही महिला की मौत हो गई. दोनों ही मामलों में परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गंभीर लापरवाही की और मरीजों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बिना इलाज के रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है.

पहली घटना महावीर सेवा सदन में

पहली घटना बिहटा थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित महावीर सेवा सदन क्लिनिक की है. बताया जा रहा है कि पैनाठी गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी 25 वर्षीय पूजा कुमारी को रविवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई थी. पहले उसे बिहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. लेकिन, परिवार ने पटना जाने की बजाय मीरा झा रोड स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया.

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत

क्लिनिक में डॉक्टर राजीव कुमार ने पूजा का ऑपरेशन कर बच्चा निकाला, लेकिन उसके बाद पूजा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने तबीयत बिगड़ने की बात छिपाई और अतिरिक्त पैसे की मांग की. कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज को पटना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया, वहीं डॉक्टर और क्लिनिक के सभी कर्मी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

दूसरी घटना निजी क्लिनिक में

दूसरी घटना पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक निजी क्लिनिक की है. यहां देवकुली गांव निवासी शंकर प्रताप की पत्नी नेहा कुमारी की प्रसव के दौरान मौत हो गई. नेहा का इलाज डॉ. राशिका सहाय के यहां चल रहा था. परिजनों के अनुसार, रविवार को दोपहर करीब 2 बजे दर्द होने पर नेहा को भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि उसने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन करीब 4 बजे डॉक्टर ने अचानक पटना रेफर कर दिया.

पटना पहुंचने से पहले मौत

परिवार जब नेहा को लेकर पीएमसीएच पहुंचा तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की मौत लगभग तीन घंटे पहले ही हो चुकी थी, जिससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इलाके में अवैध क्लिनिकों पर आक्रोश

बिहटा में दो महिलाओं की प्रसव के दौरान मौत से लोग आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि इलाके में बिना लाइसेंस वाले झोलाछाप डॉक्टर और निजी क्लिनिकों का जाल फैला हुआ है, जहाँ बिना किसी मानक और निगरानी के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. ऐसे अवैध क्लिनिकों पर तुरंत कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में किसी और परिवार की जिंदगी इस तरह की लापरवाही की भेंट न चढ़े.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

October 06, 2025, 11:59 IST

homebihar

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही ने खत्म कर दी दो जिंदगियां, परिजनों में आक्रोश

Read Full Article at Source