टाटा की कंपनी बनाएगी C 295 Aircraft, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन से लेकर सबकुछ

3 weeks ago

विमानन क्षेत्र में भारत एक नई छलांग लगाने को तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को देश के पहले प्राइवेट मिल‍िट्री एयरक्राफ्ट प्रोडक्‍शन यून‍िट की आधारश‍िला रखी. यह कारखाना गुजरात के वडोदरा में बनाया जा रहा है. इसमें अत्‍याधुन‍िक C 295 एयरक्राफ्ट बनाए जाएंगे, जो भारत की आर्मी क्षमता के ल‍िए मील का पत्‍थर साबित होंगे. आइए सवाल-जवाब के जर‍िए जानते हैं क‍ि C 295 एयरक्राफ्ट आख‍िर है क्‍या, इसकी खूबियां क्‍या हैं, इसकी प्राइस क‍ितनी होगी…

C 295 एयरक्राफ्ट क्‍या है?


C 295 एक म‍िलि‍ट्री एयरक्राफ्ट है, इसे मेक इन इंडिया प्रोजेक्‍ट के तहत बनाया जाएगा. इससे इंडियन एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. यह विमान सी295 सोवियत एंटोनोव एएन-32 और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एवरो 748 के पुराने बेड़े की जगह लेगा, जो अब तक हमारे ल‍िए मालवाहक विमान का काम करते थे. चीन या पाक‍िस्‍तान से जंग की हालत में यह हमारे ल‍िए बेहद कारगर साबित होने वाला है.

C 295 एयरक्राफ्ट कहां बनेंगे?


C 295 एयरक्राफ्ट स्‍पेन की कंपनी एयरबस C 295 और टाटा की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मिलकर तैयार करेंगी. दोनों के बीच इसके ल‍िए करार हुआ है. गुजरात के वडोदरा में इसकी फैक्‍ट्री लगने जा रही है. अभी कुल 56 विमान तैयार करने की योजना है. इनमें से 16 स्पेन की कंपनी एयरबस सीधे डिलीवर करेगी, जबक‍ि शेष 40 एयरक्राफ्ट वडोदरा में टाटा की कंपनी में असेंबल क‍िए जाएंगे. यहां से सभी एयरक्राफ्ट उड़ान भरने की हालत में होंगे. पहला विमान 2026 में जबक‍ि बाकी एयरक्राफ्ट अगस्त 2031 त‍क बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके बाद भारत दूसरा देश बन जाएगा, ज‍िसके पास सबसे ज्‍यादा C 295 एयरबस होंगे.

C 295 एयरक्राफ्ट की स्पेसिफिकेशन क्‍या होंगी?


C-295 विमान 80.3 फीट लंबा और 84.8 फीट चौड़ा है. इस एयरक्राफ्ट से न सिर्फ सैनिकों को ले जाया जा सकता है, बल्‍क‍ि सैन्‍य साजोसामान भी आसानी से ढोया जा सकेगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि छोटे रनवे से भी उड़ान भर सकता है. इसे उड़ान भरने के लिए 844 मीटर से 934 मीटर लंबाई वाला रनवे और उतरने के लिए केवल 420 मीटर का रनवे चाहिए होता है. हवा में रिफ्यूलिंग की सुविधा है. यह एक साथ लगातार 11 घंटे उड़ान भर सकता है. पहाड़ी इलाकों में भी यह कारगर है, जहां हर विमान नहीं उतारा जा सकता.

C 295 एयरक्राफ्ट का यूज क्‍या?


C 295 एयरक्राफ्ट इतना व‍िशालकाय है क‍ि इसमें 73 सैनिकों एक साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है. यानी इतने ही कमांडोज एक जगह से दूसरी जगह भेजे जा सकते हैं. आर्मी ऑपरेशन में यह बेहद काम की चीज होगी. अगर मेड‍िकल इमर्जेंसी की स्‍थ‍ित‍ि हो, तो एक साथ 12 स्ट्रेचर इंटेसिव केयर मेडवैक या 27 स्ट्रेचर मेडवैक के साथ 4 मेडिकल अटेंडेंट C 295 एयरक्राफ्ट में एक साथ सफर कर सकेंगे. सबसे खास बात, इसे आर्मी की जरूरतों के ह‍िसाब से तैयार क‍िया गया है.

C 295 एयरक्राफ्ट की स्‍पीड और कैपेसिटी क‍ितनी होगी?


C 295 एयरक्राफ्ट में दो इंजन लगे हुए हैं और यह 482 किलोमीटर प्रत‍ि घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसमें एक साथ 9 टन तक माल ले जाया जा सकता है. इसमें 6 हार्ड प्‍वाइंट्स बनाए गए हैं, जहां हथ‍ियार फ‍िट क‍िए जा सकते हैं. यह जंग में टेस्‍टेड है. इलेक्‍ट्र‍िक सिंग्‍नल इंटेल‍िजेंस, मेड‍िकल इवैकुएशन, मैरीटाइम पोर्टल से लैस है. इसल‍िए यह आर्मी नेवी, एयरफोर्स तीनों सेनाओं के ल‍िए फ‍िट है.

C 295 एयरक्राफ्ट क‍ितनी ऊंचाई पर उड़ सकेगा


C 295 एयरक्राफ्ट 1277 से 4587 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. सबसे खास बात, यह अधिकतम 13,533 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. इसे भारतीय वायुसेना की जरूरतों के ह‍िसाब से तैयार क‍िया गया है, इसल‍िए इसे गेम चेंजर बताया जा रहा है. इसके भारत में बनने से भारत की इंपोर्ट पर न‍िर्भरता कम होगी.

C 295 एयरक्राफ्ट की कीमत क‍ितनी होगी?


भारत और स्‍पेन के तहत हुए करार के मुताबिक, सभी 56 विमानों के ल‍िए 21,935 करोड़ का सौदा हुआ है. इस तरह एक C 295 एयरक्राफ्ट की कीमत लगभग 392 करोड़ रुपये होगी. वडोदरा की कंपनी ही आगे विमानों की देखरेख का काम भी देखेगी. विमानों को अपग्रेड करने का काम भी टाटा की कंपनी ही करेगी. कांट्रैक्‍ट में भी इन सेवा शर्तों को रखा गया है. निर्माण से लेकर टेस्टिंग तक टाटा की ही कंपनी सारा ज‍िम्‍मेदारी न‍िभाएगी. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड जैसी सरकारी कंपन‍ियां भी भागीदार होंगी. उन्‍हें भी टेक्‍नोलॉजी के बारे में पता चलेगा.

C 295 एयरक्राफ्ट क्‍या मिल‍िट्री, एयरफोर्स इस्‍तेमाल करेगी?


सूत्रों का कहना है क‍ि शुरुआत में तो सिर्फ एयरफोर्स के ल‍िए इसे बनाया जाएगा, लेकिन बाद में इसका इस्‍तेमाल आर्मी भी कर सकेगी. खास बात, टाटा का इसके साथ जुड़े होने से भारत अपनी जरूरतों के ह‍िसाब से जरूरत होने पर बदलाव की कोश‍िश कर सकेगा. इसके रखखाव में द‍िक्‍कतें नहीं आएंगी.

Tags: Aircraft operation, Indian Army news, Narendra modi, Ratan tata

FIRST PUBLISHED :

October 28, 2024, 19:14 IST

Read Full Article at Source