Last Updated:August 03, 2025, 23:56 IST
Jamshedpur News: आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा और संरचना के आधुनिकीकरण हेतु ये बदलाव किए गए हैं.

हाइलाइट्स
आद्रा रेल मंडल में विकास कार्यों के कारण ट्रेनें रद्द रहेंगीयात्रियों की सुरक्षा और संरचना के आधुनिकीकरण हेतु बदलाव किए गएयात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन जानकारी प्राप्त करेंजमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन से होकर गुजरने वाली तथा आद्रा रेल मंडल से संबंधित कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे आवश्यक विकास कार्यों के कारण यह बदलाव हुआ. इसमें टाटानगर स्टेशन से चलने वाली एक महत्वपूर्ण मेमू ट्रेन की सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी जबकि अन्य ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में रद्द की गई है. रेलवे प्रशासन ने बताया कि ये बदलाव यात्रियों की सुरक्षा और रेल संरचना के आधुनिकीकरण के तहत किए जा रहे है. इन कार्यों के कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन भविष्य में इसकी सुविधा दीर्घकालिक होगी.
रद्द की गई ट्रेनें इस प्रकार हैं
18019/18020 झारग्राम–धनबाद–झारग्राम मेमू एक्सप्रेस यह ट्रेन 4 अगस्त 2025 और 6 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी. 68079/68080 भुजुडीह–चंद्रपुरा–भुजुडीह मेमू पैसेंजर इस ट्रेन का संचालन 4 अगस्त 2025 और 8 अगस्त 2025 को रद्द किया गया है. 68090/68089 आद्रा–मिदनापुर–आद्रा मेमू पैसेंजर यह सेवा 7 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी. 68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर यह ट्रेन 10 अगस्त 2025 को नहीं चलेगी.
टाटानगर स्टेशन से संबंधित विशेष सूचना
68056/68060 टाटानगर–आसनसोल–बराभूम मेमू पैसेंजर यह ट्रेन, जिसकी यात्रा 5 अगस्त 2025 को प्रस्तावित थी, आंशिक रूप से संचालित की जाएगी. यह ट्रेन उस दिन आद्रा स्टेशन से ही प्रारंभ या समाप्त कर दी जाएगी. यानी इस तिथि को टाटानगर से इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
रेलवे की अपील
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की अद्यतन जानकारी रेलवे की वेबसाइट, सोशल मीडिया या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें. रेलवे प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय यात्रियों की दीर्घकालिक सुविधा और रेलवे संरचना के विस्तार के लिए आवश्यक है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
August 03, 2025, 23:56 IST