Last Updated:March 20, 2025, 18:19 IST
राज्यसभा में DMK सदस्यों की नारे लिखी टी-शर्ट पर विवाद के कारण सदन तीन बार स्थगित हुआ और अंततः दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया. चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने इस पर आपत्ति जताई.

राज्यसभा में तमिलनाडु के सांसदों के हंगामे की वजह से कोई कामकाज नहीं हो सका. (Photo_PTI)
हाइलाइट्स
राज्यसभा में DMK सांसदों की टी-शर्ट पर विवादसभापति ने नेताओं को तलब कियासदन दिनभर के लिए स्थगित किया गयाराज्यसभा में गुरुवार को कोई विशेष काम नहीं हुआ और तीन बार स्थगित होने के बाद संसद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. मामला कुछ DMK सदस्यों द्वारा नारे लिखी टी-शर्ट पहनने का था. सुबह सदन के शुरू होते ही चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कागजात और कुछ संसदीय स्थायी समितियों की रिपोर्टें प्रस्तुत करने की अनुमति दी और फिर एक घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा कि वे सदन में हुई घटनाओं पर राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलना चाहते हैं. बिना विस्तार से बताए, धनखड़ ने कार्यवाही को दोपहर तक स्थगित कर दिया. उन्होंने कहा, मैं आज सुबह 11.30 बजे फ्लोर नेताओं की बैठक बुलाऊंगा और सदस्यों के साथ हाल की घटनाओं के बारे में चर्चा करूंगा. हालांकि तब उन्होंने कोई कारण नहीं बताया.
बाद में पता चला कि तमिलनाडु की पार्टी DMK के कुछ सदस्य नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे, जिस पर खूब हंगामा हुआ. टी-शर्ट पर “Delimitation – Tamil Nadu will fight, Tamil Nadu will win” लिखा हुआ था. इसका मतलब है तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा, परिसीमन में न्याय हो… इस पर चेयरमैन में आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, सदन का रूल है कि आप इस तरह नारे लिखी टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकते.
‘U’ और ‘N’ को लेकर भी बवाल
कुछ सांसद तो शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की DMK सांसदों पर की गई टिप्पणी वाली स्टोल ओढ़कर आए थे. इसमें “uncivilised” शब्द लिखा था, जिसमें पहले दो अक्षर ‘U’ और ‘N’ को काटा गया था. इस पर भी चेयरमैन ने नाराजगी जताई. जब यह मुद्दा हल नहीं हुआ, तो दोपहर 12 बजे फिर से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 12.15 बजे उपसभापति हरिवंश ने पुनः कार्यवाही स्थगित कर दी और दोपहर 2 बजे तक स्थगित की घोषणा की. जैसे ही सदन 2 बजे फिर से शुरू हुआ, उपसभापति ने दिनभर के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा की.
चाहें तो सस्पेंड कर दीजिए
सूत्रों के मुताबिक, चेयरमैन ने डीएमके सांसदों के आचरण पर आपत्ति जताई. फ्लाेर लीडर्स के साथ बैठक में उन्होंने कहा कोई भी सांसद इस तरह की टीशर्ट नहीं पहनकर आ सकता. यह सदन के नियमों के खिलाफ है. इसके बावजूद डीएमके सांसद उनके बयान से सहमत नहीं हुए. उन्होंने कहा, आप चाहें तो हमें सस्पेंड कर दीजिए लेकिन हम टीशर्ट नहीं बदलेंगे. इसके बाद जब सदन शुरू हुआ तो फिर हंगामा करने लगे. DMK सांसदों ने कहा कि सरकार ने परिसीमन मुद्दे का स्पष्टीकरण नहीं दिया, जिससे दक्षिणी राज्यों का संसद में प्रतिनिधित्व घट सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 18:19 IST