टेस्ला की गाड़ी पर शख्स ने बनाया हिंदू धर्म का ये निशान, भड़के एलन मस्क ने किया कमेंट

9 hours ago

Elon Musk Cybertruck Attack: अमेरिका के ब्रुकलिन शहर में एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक व्यक्ति ने दिनदहाड़े साइबरट्रक पर स्वास्तिक चिन्ह बना दिया. गुस्साए शख्स ने वॉशिंगटन एवेन्यू पर खड़ी 7 करोड़ की इलेक्ट्रिक टेस्ला साइबरट्रक पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया. 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 'न्यूयॉर्क पोस्ट' के एक रिपोर्टर के सामने हुई. टेस्ला साइबरट्रंक किसी यहूदी शख्स का था. 

ये भी पढ़ें- 35 हफ्तों से पेट में पल रहा था बच्चा, ऐसा क्या हुआ कि कोर्ट को देना पड़ा अबॉर्शन का आदेश?

साइबरट्रक पर बनाया स्वास्तिक 
घटना की जानकारी देते हुए एक एक 'X'यूजर ने वीडियो पोस्ट किया. कोलिन रग नाम के इस यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,' NYC में एक यहूदी व्यक्ति के साइबरट्रक पर स्वास्तिक बनाने के बाद वामपंथी को गिरफ्तार किया गया. उस व्यक्ति ने साइबरट्रक को देखा, अपनी सुबारू से बाहर निकला और फिर स्वास्तिक बनाया. वह अपनी कार के बिना घटनास्थल से भाग गया और एक घंटे बाद वापस आया जहां पुलिस उसका इंतजार कर रही थी.' 

NEW: Leftist arrested after drawing a swastika on a Cybertruck belonging to a Jewish man in NYC.

The man saw the Cybertruck, got out of his Subaru & then drew the swastika.

He fled the scene without his car & came back an hour later where police were waiting.

The people… pic.twitter.com/F1wCl00tjV

— Collin Rugg (@CollinRugg) March 15, 2025

मस्क ने दिया रिएक्शन 
रग ने आगे लिखा,' यहूदी लोगों के स्वामित्व वाले वाहनों पर स्वस्तिक बनाने वाले लोग चाहते हैं कि आप सोचें कि आप नाजी हैं.' वहीं यूजर के इस पोस्ट पर खुद टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने रिप्लाई किया है.

Crazy people. Naturally, he drives a Subaru …

— Elon Musk (@elonmusk) March 15, 2025

मस्क ने लिखा,' पागल लोग. स्वाभाविक रूप से, वह सुबारू चलाते हैं....' 

ये भी पढ़ें- कहीं गर्मी की तपिश, कहीं बारिश की बौछार, इधर बफर्बारी ने बिगाड़े हालात, जानें अपने यहां मौसम का हाल

गिरफ्तार हुआ शख्स 
रिपोर्ट के मुताबिक साइबरट्रक एवी बेन हामो नाम के एक यहूदी व्यक्ति व्यक्ति है. हमले इस स्तब्ध इस शख्स ने गुस्सा जाहिर करते हुए कि वह इस घटना से अंदर से जल रहे हैं. वह घटना के दौरान शख्स के सामने खड़े हो गए थे औऱ फिर पुलिस को कॉल किया. व्यक्ति अपनी गाड़ी को बाइक सेन में छोड़कर भाग गया था.  वह 90 मिनट बाद वापस लौटा, जहां उसे 4 पुलिस अधिकारी, 1 रिपोर्ट्र और एक फोटोग्राफर मिला. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान 42 साल के माइकल लुईस के रूप में हुई है. उसपर पहले से गंभीर उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. 

Read Full Article at Source