सेना की वर्दी में आए 2 अजनबी, बोले- प्यास लगी है… फिर कठुआ में जो हुआ

3 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 23:28 IST

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना की वर्दी में संदिग्ध आतंकियों ने एक घर पर पानी मांगा, महिला ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी. सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और लोगों से सतर्क रहने की अप...और पढ़ें

सेना की वर्दी में आए 2 अजनबी, बोले- प्यास लगी है… फिर कठुआ में जो हुआ

सुरक्षाबल तलाशी में जुटी है. (News18)

हाइलाइट्स

कठुआ में सेना की वर्दी में संदिग्ध आतंकी दिखे.महिला ने पुलिस को सूचना दी, तलाशी अभियान जारी.सुरक्षा बलों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की.

Jammu Kashmir News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस वक्‍त पहले ही सुरक्षा बल ज्‍ममू-कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ युद्ध स्‍तर पर एक्‍शन ले रहे हैं. जो लोग आतंकियों के मददगार भी है, उनके भी घर बम से उड़ाए जा रहे हैं. सरकार ने कसम खाई है कि जो भी लोग इन हमलों में शामिल हैं, उन्‍हें बख्‍शा नहीं जाएगा. इसी बीच आज जम्‍मू-कश्‍मीर के कठुआ में जो हुआ, उसने हर किसी के कान खड़े कर दिए. दरअसल, दो युवक सेना की वर्दी पहने एक घर पर पहुंचे. उन्‍होंने बोला कि वो सेना के जवान हैं. उन्‍हें पानी पीना है. महिला ने उन्‍हें पानी तो पिला दिया, लेकिन एक सच यह भी है कि उन्‍हें शक है कि युवक सैनिक नहीं बल्कि संदिग्‍ध आतंकी हो सकते हैं.

पानी पीने आए थे आतंकी?

महिला ने तुरंत इस घटना की जानकारी सुरक्षाबलों को दी. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के घघवाल क्षेत्र में यह वारदात सामने आई. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षा बलों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एक स्थानीय महिला ने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति, जो सेना की वर्दी में थे, उसके घर आए और पानी मांगा. उन्होंने खुद को सेना का जवान बताते हुए कहा कि वे कैंप लौट रहे हैं. पानी पीने के बाद वे वहां से चले गए. महिला को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. सेना ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ सतर्क हैं. हाल ही में क्षेत्र में आतंकवादियों की घुसपैठ और गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं. सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें और अफवाहों से बचें.

जम्‍मू-कश्‍मीर में अलर्ट पर सुरक्षाबल

इस तरह की सतर्कता और सहयोग से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है. अभी तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा बलों का कहना है कि वे किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति कितनी नाजुक है और कैसे सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से संभावित खतरों को टाला जा सकता है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

Read Full Article at Source