मौत के मातम में भी ध्रुव ने लिखी उम्मीद की कहानी, पिता को आतंकी हमले में खोया

5 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 23:48 IST

SSC 10th Result Story: पहलगाम आतंकी हमले में पिता को खोने के बाद भी महाराष्ट्र के छात्र ध्रुव जोशी ने 80% अंकों के साथ SSC परीक्षा पास की. परिवार ने दुख में जश्न से परहेज किया है. ध्रुव की यह सफलता पूरे देश के ...और पढ़ें

मौत के मातम में भी ध्रुव ने लिखी उम्मीद की कहानी, पिता को आतंकी हमले में खोया

अपने पिता के साथ ध्रुव. (फोटो FB)

हाइलाइट्स

ध्रुव जोशी ने SSC परीक्षा में 80% अंक प्राप्त किए.ध्रुव ने पिता को आतंकी हमले में खोने के बाद भी हार नहीं मानी.ध्रुव की सफलता पूरे देश के लिए प्रेरणा बनी.

Dhruv Joshi SSC Result Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नरसंहार एक ऐसा जख्म जिसे भारत कभी नहीं भूल सकता. खासकर उन परिवारों के लिए यह एक बुरे सपने जैसा है जिन्होंने इस नरसंहार में अपनों को खोया है. दोपहर का समय था पहलगाम बैसरन घाटी में चहल पहल थी. लोग वादियों की खूबसूरती का मजा ले रहे थे. किसे पता था पाकिस्तान से दरिंदे आएंगे और 26 लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतार देंगे. इन्हीं 26 लोगों में एक थे महाराष्ट्र के हेमंत जोशी. अभी उनकी हत्या को एक महीना भी नहीं हुआ है कि इधर उनके बेटे ध्रुव ने 10वीं की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है.

ध्रुव ने 10 की परीक्षा 80 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है. लेकिन इस उपलब्धि का उनके परिवार में कोई जश्न नहीं मनाया गया. कुछ ही दिन पहले ध्रुव ने अपने पिता को एक आतंकी हमले में खो दिया था. ध्रुव के पिता की पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन TRF (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के आतंकियों ने हत्या कर दी थी. दुख की इस घड़ी में भी ध्रुव ने हार नहीं मानी और 80% अंकों के साथ SSC परीक्षा पास कर ली.

पढ़ें- इस्‍लाम के नाम पर जंग लड़ने वाला पाक‍िस्‍तान देख ले भारत के सुबह की तस्‍वीर

ध्रुव ने हिम्मत नहीं हारी
ध्रुव महाराष्ट्र के ठाणे जिले के ओंकार इंटरनेशनल स्कूल का छात्र है. उसका परिवार इस समय गहरे शोक में है इसलिए उसकी इस सफलता पर कोई जश्न नहीं मनाया गया. ध्रुव के परिवारवालों ने बताया कि उसने परीक्षा से पहले और बाद में काफी तनाव झेला लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी. ध्रुव के रिश्तेदार राजेश कदम ने बताया कि “ध्रुव ने जिस हालात में पढ़ाई की और परीक्षा पास की वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है.”

ध्रुव के चाचा अतुल मोने जो भारतीय रेलवे में सीनियर इंजीनियर है थे वह भी इस हमले में मारे गए. वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ यात्रा पर गए थे. इस हमले ने पूरे जोशी परिवार को झकझोर कर रख दिया. ध्रुव के ही रिश्तेदार हर्षद लेले के पिता संजय लेले भी उसी हमले में मारे गए. हर्षद ने हाल ही में TYBCom परीक्षा ए ग्रेड के साथ पास की है. दोनों बच्चों की यह सफलता आतंकवाद को करारा जवाब है और उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन हालातों में भी आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

मौत के मातम में भी ध्रुव ने लिखी उम्मीद की कहानी, पिता को आतंकी हमले में खोया

Read Full Article at Source