पाक में दिख सकता है 1999 का रिप्ले, नवाज जैसे शहबाज का तख्ता पलट सकती है सेना!

5 hours ago

Last Updated:May 14, 2025, 20:58 IST

आने वाले वक्त में पाकिस्तान में 1999 के तख्तापलट का रिप्ले देखा जा सकता है. जिस तरह से जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्ता पलटा था, उसी तरह आसिम मुनीर आने वाले वक्त में शहबाज शरीफ का तख्ता पलट सकता है.

पाक में दिख सकता है 1999 का रिप्ले, नवाज जैसे शहबाज का तख्ता पलट सकती है सेना!

आसिम मुनीर मौका देख शहबाज शरीफ का तख्ता पलट सकता है.(Image: Social Media)

हाइलाइट्स

पाकिस्तान में 1999 की तरह तख्तापलट संभव.आसिम मुनीर शहबाज शरीफ को सत्ता से बेदखल कर सकते हैं.ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोली.

नई दिल्ली. कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत तेजी से हुए हमलों की बाढ़ ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोल कर रख दी. भारत ने पाकिस्तान के भीतर तक उसके सैनिक और रणनीतिक एयरबेसों और आतंकी ठिकानों पर करारा वार किया. मगर इन घटनाओं ने पाकिस्तान में फिर एक बार 1999 की घटनाओं की याद दिला दी. एक साल पहले ही दोनों देशों ने परमाणु टेस्ट किए थे. दोनों देशों के संबंधों में घुली कड़वाहट को दूर करने के लिए तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और नवाज शरीफ ने लाहौर घोषणा पर दस्तखत किए थे.

मगर पाकिस्तान के तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल परवेज मुशर्रफ के दिमाग में कुछ और ही खेल चल रहा था. उन्होंने नवाज शरीफ को नीचा दिखाने के लिए एक चाल चली. करगिल घुसपैठ की साजिश रची गई. फिर भारत ने जब पटलवार किया तो हार और कमजोरी का ठीकरा नवाज शरीफ के सिर पर फोड़कर उनको सत्ता से बेदखल कर दिया और खुद तानाशाह बन बैठे. नवाज शरीफ ने तब भारत के साथ दोस्ती बढ़ाने का जो काम शुरू किया था, उससे पाकिस्तानी सेना नाराज हो गई थी. पाकिस्तानी सेना जिस तरह से देश के पहलू पर छाई हुई है, उसके लिए उसका पूरी तरह निरंकुश रहना जरूरी है.

ऑपरेशन सिंदूर ने पाक को गहरा जख्म दिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को ऐसा गहरा जख्म दिया है, जिसे वह आने वाले वक्त में लंबे समय तक सहलाता रहेगा. इससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई है. मगर जिस शख्स को इस पूरी घटना से सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है, वह है पाकिस्तान का आर्मी चीफ और जेहादी जनरल आसिम मुनीर. इमरान खान को सत्ता से बेदखल करके जेल में डालने और फर्जी इलेक्शन के जरिये शहबाज शरीफ को गद्दी सौंपने से अवाम सेना के खिलाफ हो गया था. सेना के खिलाफ पाकिस्तान की अवाम ने जोरदार आंदोलन चलाया था.

Explainer: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का न्‍यूक्‍ल‍ियर कनेक्‍शन क्‍या है? पाकिस्तान के बर्बादी की वो कहानी, जो झुठलाई नहीं जा सकती

अवाम को भारत के खिलाफ भड़काना आसान

मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का अवाम डरा हुआ है और ऐसे हालात में उनको भारत के खिलाफ भड़काना आसान है. जनरल आसिम मुनीर ऐसे हालात का फायदा उठाने में माहिर माना जाता है. मुनीर को लगता है कि सेना को एक जेहादी मंसूबे में तहत लाया जा सकता है. इससे उसकी गद्दी लंबे वक्त तक कायम रह सकती है. मौका देखते ही वो शहबाज शरीफ को सत्ता से बेदखल करके अपनी तानाशाही लागू कर सकता है. ऐसा करने के लिए उसे बस भारत से जंग का डर दिखाना होगा और सत्ता उसके कदमों में आ गिरेगी.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

पाक में दिख सकता है 1999 का रिप्ले, नवाज जैसे शहबाज का तख्ता पलट सकती है सेना!

Read Full Article at Source