टोल बढ़ने के बाद दिल्‍ली से गोरखपुर, लखनऊ गाड़ी से पड़ेगा सस्‍ता या ट्रेन से!

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 17:02 IST

Toll Rate increase- नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार पहली अप्रैल से टोल की दरों में करीब छह फीसदी का होने जा रहा है. सवाल यह उठता है कि टोल की दर बढ़ने के बाद अपने वाहन से जाना सस्‍ता पड़ेगा या...और पढ़ें

टोल बढ़ने के बाद दिल्‍ली से गोरखपुर, लखनऊ गाड़ी से पड़ेगा सस्‍ता या ट्रेन से!

पहली अप्रैल से बढ़ने वाले हैं टोल रेट.

नई दिल्‍ली. मंगलवार यानी पहली अप्रैल से देशभर में टोल के रेट बढ़ने जा रहे हैं. नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार यह इजाफा करीब छह फीसदी का होगा. सवाल यह उठता है कि जब टोल रेट बढ़ रहा है तो अपने वाहन से जाना सस्‍ता पड़ेगा या कि ट्रेन से. जानते हैं दिल्‍ली से गोरखपुर और लखनऊ तक के सफर में कितना फर्क आ सकता है?

पूर्वांचल की ओर जाने के लिए ज्‍यादातर वाहन चालक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, ताज एक्‍सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का इस्तेमाल करते हैं. इन चारों एक्‍सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल के लोग भी सफर करते हैं. वहीं दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोग भी पूर्वांचल की ओर जाने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मंगलवार से इन एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा.

छह फीसदी का टोल में इजाफा

टोल में छह फीसदी का इजाफा होगा. इस तरह अभी तक दिल्‍ली से गोरखपुर तक जाने में 1500 रुपये से अधिक का टोल लगता है. इसी तरह दिल्‍ली से लखनऊ तक जाने में करीब 1100 रुपये से अधिक का टोल पड़ता है. इनमें इजाफा होगा.

गाड़ी से जाने में फायदा या ट्रेन से

ट्रेन से अगर थर्ड एसी से आप सफर करेंगे तो ज्‍यादा फर्क नहीं पड़ेगा. दिल्‍ली से लखनऊ तक की दूरी 479 किमी. है. थर्ड एसी का किराया 745 के करीब बैठता है. अगर चार लोग जाते हैं तो तीन हजार के करीब पड़ेगा. वहीं घर से स्‍टेशन तक और स्‍टेशन से घर तक आप टैक्‍सी करेंगे तो हजार रुपये के करीब खर्च हो जाएंगे. पेट्रोल गाड़ी में भी करीब इतना ही खर्च हो जाएगा और एक हजार रुपये के करीब टोल का खर्च आएगा. गाड़ी से आप अपनी मर्जी से रुकते हुए जा सकते हैं, लेकिन ट्रेन में यह सुविधा नहीं होगी. हालांकि ट्रेन में आप आराम करते हुए जाएंगे लेकिन गाड़ी में ड्राइव खुद ही करना होगा.

इसी तरह गोरखपुर जाने में करीब 700 किमी. का अधिक का सफर ट्रेन से करना होता है. थर्ड ऐसी से किराया 1000 रुपये करीब होगा और चार लोगों का किराया 4000 रुपये होगा. वहीं, घर से स्‍टेशन और स्‍टेशन से घर तक टैक्‍सी का किराया 1000 रुपये अलग से इस तरह 5000 रुपये के करीब खर्च आएगा. वहीं कार से 4000 के करीब पेट्रोल का और करीब 1500 रुपये से ज्‍यादा का टोल का खर्च होगा. इस तरह 5500 रुपये का खर्च आएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 16:58 IST

homenation

टोल बढ़ने के बाद दिल्‍ली से गोरखपुर, लखनऊ गाड़ी से पड़ेगा सस्‍ता या ट्रेन से!

Read Full Article at Source