ट्रंप की जीत से एलन मस्क की चांदी: सिर्फ एक दिन में बढ़ी 2234194131250 रुपये संपत्ति

4 hours ago

Elon Musk: रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बार अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद उनके सबसे बड़े समर्थक यानी एनल मस्क की कुल जायदाद में 26.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. एक दिन की बढ़त के नतीजे में मस्क की संपत्ति बढ़कर 290 बिलियन डॉलर हो गई है, जिससे वह ऐतिहासिक 300 बिलियन डॉलर के मील के पत्थर के एक कदम और करीब पहुंच गए हैं. इस साल ही मस्क की कुल संपत्ति में 60 बिलियन डॉलर की वृद्धि हो गई है. 

ट्रंप ने मस्क को कहा स्टार

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार चुनाव परिणामों के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में उछाल के बाद उनकी कुल संपत्ति 26.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 290 बिलियन डॉलर हो गई. यह उछाल तब आया जब टेस्ला के शेयर कारोबार के बाद 14.75% बढ़कर 288.53 डॉलर पर पहुंच गए, जिसमें ट्रंप की व्यापार समर्थक नीतियों को टेस्ला और मस्क के उपक्रमों के लिए अनुकूल पृष्ठभूमि के रूप में देखा गया. एलन मस्क फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप की विजय रैली का केंद्र बिंदु भी रहे. ट्रंप ने भी सार्वजनिक रूप से मस्क की प्रशंसा की और उन्हें 'स्टार' कहकर पुकारा. 

120 मिलियन डॉलर किया खर्च

इस बात से सारी दुनिया वाकिफ है कि एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े समर्थकों में से हैं. चुनावी अभियान के दौरान भी यह साफ तौर पर दिखाई दिया कि किस तरह एलन मस्क ने खुलकर ट्रंप का साथ दिया. इतना ही एलन मस्क उनकी रैलियों में भी दिखाई दिए. बात सिर्फ यहीं नहीं रुकी ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए एलन मस्क ने 120 मिलियन डॉलर का योगदान भी दिया. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) का उपयोग समर्थकों को प्रेरित करने के लिए किया. 

इन लोगों को भी हुआ फायदा

ट्रंप के संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के बाद आम तौर पर अमेरिकी शेयर बाज़ार में तेज़ी से उछाल आया. यही कारण है ना सिर्फ एलन मस्क को फायदा हुआ उनके अलावा दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस की कुल संपत्ति 7.14 बिलियन डॉलर बढ़कर 228 बिलियन डॉलर हो गई. इसी तरह दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति ओरेकल के सह-संस्थापक और सीटीओ लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 9.88 बिलियन डॉलर बढ़कर 193 बिलियन डॉलर हो गई और नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बर्कशायर हैथवे के निवेशक और चेयरमैन वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति 7.58 बिलियन डॉलर बढ़कर 148 बिलियन डॉलर हो गई. 

Read Full Article at Source