Live now
Last Updated:August 30, 2025, 20:18 IST
PM Modi China Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में चीन ने रेड कार्पेट बिछाया. 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नारों की गूंज के बीच पीएम मोदी तियानजिन पहुंचे. वे यहां रविवार को SCO समिट में ह...और पढ़ें

चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत हुआ.
PM Modi China Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंचे. एयरपोर्ट पर मोदी का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग तिरंगा लहराते और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दिए. पीएम मोदी यहां रविवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘तियानजिन पहुंच गया हूं. एससीओ समिट के दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से गहन चर्चा का इंतजार है.’ इस बार समिट को लेकर दुनिया की नजरें खासतौर पर मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात पर हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने बातचीत होगी.
ट्रंप टैरिफ के बीच मोदी-जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात
PM मोदी की इस यात्रा का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि हाल ही में भारत-अमेरिका रिश्तों में खिंचाव आया है. वॉशिंगटन द्वारा लगाए गए टैरिफ विवाद ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में हलचल पैदा की है. ऐसे में मोदी-शी मुलाकात को अमेरिका और यूरोप भी बारीकी से देख रहे हैं. प्रधानमंत्री की पुतिन से भी मुलाकात होने की संभावना है. रूस से भारत की तेल खरीद पर अमेरिकी दबाव और टैरिफ को लेकर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भारत आए थे और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीमा पर शांति और सहयोग बढ़ाने के लिए कदम उठाने की घोषणा की थी.
Tianjin SCO Summit 2025 : क्या है एससीओ?
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की स्थापना 2001 में हुई थी. इसके सदस्य देशों में भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशियाई देश शामिल हैं. भारत 2017 में इसका सदस्य बना और 2022-23 में अध्यक्षता भी कर चुका है.
PM Modi China Visit : SCO Summit 2025 LIVE Updates
August 30, 2025 20:02 IST
PM Modi News LIVE: यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातचीत
SCO समिट के लिए चीन के तियानजिन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट और द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत के दौरान यूक्रेन में हाल के घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि भारत का रुख हमेशा से स्पष्ट रहा है, संघर्ष का समाधान केवल शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. उन्होंने जल्द से जल्द शांति बहाली के प्रयासों के प्रति भारत का समर्थन दोहराया और भरोसा दिलाया कि भारत इसमें हर संभव सहयोग देगा. दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन साझेदारी की प्रगति की भी समीक्षा की. उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई. बातचीत के अंत में मोदी और जेलेंस्की ने संपर्क बनाए रखने और लगातार संवाद जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया.
August 30, 2025 19:36 IST
SCO Summit 2025 LIVE: वैश्विक चुनौतियों का हल बहुपक्षवाद और सहयोग, बोले जिनपिंग
तियानजिन: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि आज की वैश्विक चुनौतियों का सही जवाब बहुपक्षवाद, एकजुटता और सहयोग में है. तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले शी ने कहा कि इस साल द्वितीय विश्व युद्ध में फासीवाद पर जीत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है.b उन्होंने कहा कि इतिहास बताता है कि बहुपक्षीय सहयोग ही शांति और स्थिरता का आधार है. शी जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों को फिर से याद करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में संयुक्त राष्ट्र की साख और सक्रियता को बहाल करना जरूरी है और इसे वह मुख्य मंच बनाया जाना चाहिए, जहां सभी देश मिलकर वैश्विक चुनौतियों का समाधान निकालें.
August 30, 2025 19:24 IST
PM Modi China Visit: ट्रंप टैरिफ तनाव के बीच एशिया में बन रही नई बिसात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चीन के तियानजिन पहुंचे. सात साल से अधिक समय के बाद चीन की यह उनकी पहली यात्रा है. मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. मोदी की रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी तय है. यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि भारत और चीन ट्रंप की टैरिफ नीति से उपजे वैश्विक तनाव के बीच रिश्तों को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. बातचीत में आर्थिक सहयोग और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के बाद बिगड़े हालात पर चर्चा होने की संभावना है. एससीओ समिट के दौरान उनकी मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य नेताओं से भी हो सकती है. यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में स्थिरता लाने के लिए भारत और चीन का मिलकर काम करना जरूरी है. हाल ही में चीनी विदेश मंत्री वांग यी की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सीमा शांति, व्यापार बहाली और उड़ान सेवाओं को फिर से शुरू करने जैसे उपायों पर सहमति जताई थी.
August 30, 2025 19:05 IST
PM Modi China Visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कीं चीन में स्वागत की झलकियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से चीन में अपने स्वागत की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा, ‘चीन के तियानजिन में भारतीय समुदाय ने मेरा बेहद खास स्वागत किया. पेश हैं कुछ झलकियां.’
August 30, 2025 18:34 IST
China SCO Summit 2025 LIVE: चीन दौरे पर रवाना हुए नेपाल के पीएम ओली, एससीओ समिट में होंगे शामिल
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली भी शनिवार को चीन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए. वह 30 अगस्त से 3 सितंबर तक चीन में रहेंगे. इस दौरान वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन और ‘जापानी आक्रमण तथा फासीवाद के खिलाफ युद्ध में चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. ओली रविवार को तियानजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे और एससीओ प्लस समिट को भी संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य विश्व नेताओं से होने की भी संभावना है.
August 30, 2025 18:11 IST
VIDEO: चीन में PM मोदी की धमाकेदार एंट्री, SCO समिट से इतर जिनपिंग और पुतिन से क्या बात होगी?
Tianjin SCO Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद अब चीन पहुंच गए हैं. वह तियानजिन में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे. हाथों में तिरंगा थामे लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए. छोटे बच्चों ने भी मोदी से मुलाकात की और उन्हें जय श्रीराम कहकर अभिवादन किया. चीन में मोदी के स्वागत के लिए पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. चीनी कलाकारों ने भारतीय वाद्य यंत्रों जैसे संतूर, तबला और सीतार पर धुन बजाकर पीएम का स्वागत किया. मोदी ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और भारतीय समुदाय से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. दुनिया की निगाहें इस दौरे पर सिर्फ एससीओ समिट पर नहीं हैं बल्कि मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय वार्ता पर भी टिकी हैं. सात साल बाद दोनों नेताओं की आमने-सामने मुलाकात होगी. पिछले सालों में तनावपूर्ण रहे भारत-चीन रिश्तों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच अमेरिकी राजनीति में भी इस दौरे पर चर्चा है. ट्रंप प्रशासन के ट्रेड एडवाइजर ने रूस-यूक्रेन जंग की तुलना करते हुए कहा कि यह अब ‘मोदी वॉर’ बन चुका है. दरअसल भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा और अमेरिकी दबाव को ठुकरा दिया. इसी मुद्दे पर ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. अब जब मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी तो माना जा रहा है कि ऊर्जा और टैरिफ का मसला भी उठ सकता है. तियानजिन में भारतीय समुदाय के साथ मोदी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. हर उम्र के लोग हाथों में तिरंगा लिए पीएम से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी ने बच्चों को दुलारते हुए उनसे बातें कीं. सांस्कृतिक स्वागत और भारतीय समुदाय की मौजूदगी ने इस दौरे को और खास बना दिया है.
August 30, 2025 17:49 IST
PM Modi in China LIVE: पीएम मोदी से मिलकर क्या बोली चीनी महिला?
तियानजिन, चीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद एक भारतीय की पत्नी और चीनी महिला ने कहा, ‘आज हम मोदी जी से मिलकर बहुत खुश हैं… मैं बहुत उत्साहित हूं, मैं लगभग रो पड़ी. मैं मोदी से प्यार करती हूं, मैं भारत से प्यार करती हूं.’
#WATCH | Tianjin, China: After meeting PM Narendra Modi, a Chinese woman married to an Indian, says, “Today we are very happy to come here to see Modi ji…I am very excited, I almost cried. I love Modi, I love India.” pic.twitter.com/o1VDvQCN06
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 17:33 IST
PM Modi China Visit LIVE: पीएम से मिलकर बेहद खुश हैं चीनी कलाकार, बोले- 'वो बहुत अच्छे इंसान हैं'
PM Modi in China: प्रधानमंत्री के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के बाद चीनी कलाकार काफी खुश नजर आए. एक भरतनाट्यम कलाकार ने कहा कि पीएम ने उनके परफॉर्मेंस के बाद कहा कि आपने बहुत अच्छा किया.
#WATCH | Tianjin, China: “He said, you did very well. We love Indian culture and art. So, we feel so proud to perform for the Prime Minister,” says a Bharatnatyam dancer who performed to welcome PM Narendra Modi. pic.twitter.com/t8Mrn01uVA
— ANI (@ANI) August 30, 2025
वहीं एक अन्य कलाकार ने कहा कि ‘उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, वो बहुत अच्छे इंसान हैं.’
#WATCH | Tianjin, China: “It was so exciting. I think we did our best. I think the PM liked our classical music. It was an honour. He is such a nice person, I had never expected..,” says one of the artists who gave an Indian classical music performance to welcome PM Narendra… pic.twitter.com/PR13JVGKEu
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 17:13 IST
PM Modi China Visit Live: कलाकारों ने बजाई 'वंदे मातरम' की धुन, मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे पीएम मोदी
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन पहुंचने के बाद उनके स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जा रही हैं. भरतनाट्यम कलाकारों के एक समूह ने उनसे सामने नृत्य किया और वे काफी उत्साहित भी नजर आए. वहीं एक ग्रुप ने वाद्य यंत्रों के जरिये वंदे मातरम की धुन बजाई, जिसे प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध होकर सुनते हुए दिखे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi watches performances based on Indian classical music and dance, as he arrives at a hotel in Tianjin, China.
The performers are Chinese nationals who have been learning Indian classical music and dance for years now.
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/tHJeQPm1n3
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 17:04 IST
PM Modi China Visit Live: पीएम मोदी पहुंचे चीन, गूंज उठे 'भारत माता की जय' के नारे
PM Modi Visits China: पीएम मोदी जब एयरपोर्ट से तियानजिन पहुंचे, तो यहां उन्हें होटल में भारतीय समुदाय की ओर से एक शानदार वेलकम मिला. पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की और इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ के नारे भी लगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives at a hotel in Tianjin, China.
Chants of ‘Bharat Mata ki jai’ and ‘Vande Mataram’ raised by members of the Indian diaspora. pic.twitter.com/Y3q5wFA2Jb
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 16:30 IST
PM Modi China Visit Live: तियानजिन एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत
PM Modi Welcome in China: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तियानजिन एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो न सिर्फ उनकी अगुवानी में चीनी डेलिगेशन खड़ा मिला बल्कि रेड कार्पेट बिछाकर उनका शानदार स्वागत भी किया गया. चीन में पारंपरिक तरीके से लाल रूमाल हाथ में लेकर कलाकारों ने उनके सम्मान में नृत्य किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इससे जुड़ी हुई तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर कीं.
August 30, 2025 16:08 IST
PM Modi China Visit: चीनी PM ली कियांग ने की प्रधानमंत्री मोदी की अगुवानी
PM Modi in China Update: पीएम मोदी चीन के तियानजिन एयरपोर्ट पहुंचे, तो उनकी अगुवानी चीनी पीएम ली कियांग ने की. पीएम मोदी के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया और उनका पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. वे दो दिन चीन के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
August 30, 2025 15:45 IST
PM Modi China Visit: चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी जापान से चीन के तियानजिन पहुंच चुके हैं. यहां पर वे दो दिन के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होनी है.
August 30, 2025 15:27 IST
PM Modi China Visit: चीन के भारतीय समुदाय को पीएम का बेसब्री से इंतजार
PM Modi China Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से चीन के लिए निकल चुके हैं और वहां उनके स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चीन में मौजूद भारतीयों को भी प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे ही एक भारतीय प्रवासी ने कहा कि वे पीएम से शंघाई में साल 2015 में मिले थे और उन्हें इस बार उनसे मिलने का इंतजार है. वे चाहते हैं कि भारत और चीन साथ-साथ मिलकर काम करें.
#WATCH | Tianjin, China: Makrant Thakkar, a member of the Indian diaspora, says, “I am one of the privileged people who have met PM Modi before when he visited Shanghai in 2015…We are very excited to meet him here. We all wish him the best of luck..India and China both can… pic.twitter.com/eDYJZUp8pw
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 15:09 IST
PM Modi China Visit: भारतीय संगीत से होगा पीएम मोदी का भव्य स्वागत, चल रही है रिहर्सल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन आगमन पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के लिए खास स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. पीएम मोदी के स्वागत में पारंपरिक और आधुनिक संगीत का रंग भरने वाले संगीतकार अपनी प्रस्तुतियों की रिहर्सल में जुटे हुए हैं. चीनी सांस्कृतिक दलों के साथ कुछ अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी इस समारोह में हिस्सा लेंगे. मंच पर भारतीय और चीनी धुनों का मेल देखने को मिलेगा, जिससे दोनों देशों की सांस्कृतिक साझेदारी की झलक दिखाई देगी.
August 30, 2025 14:25 IST
PM Modi China Visit: पीएम के स्वागत में होगा ओडिसी डांस, तैयार हैं कलाकार
पीएम मोदी के चीन पहुंचने पर उनका स्वागत भारत के पारंपरिक ओडिसी नृत्य के जरिये किया जाएगा. इसके लिए डांस ग्रुप के कलाकार काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने बताया कि भारतीय गुरु से उन्होंने ये कला सीखी है और पीएम मोदी के आगे परफॉर्मेंस के लिए वे काफी खुश हैं क्योंकि वे पहली बार उनसे मिलने वाली हैं.
#WATCH | Tianjin, China: Zhang Jinghui, a member of the dance group that will perform Odissi to welcome PM Modi, says, “I have learnt Odissi from my childhood days. I later also learnt it from an Indian guru…I like it. I learnt it for years and also became a performer as well… pic.twitter.com/Gxlz8AwVbM
— ANI (@ANI) August 30, 2025
August 30, 2025 13:14 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी की जापान यात्रा के दौरान हुए 13 समझौते
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन रवाना हो गए. पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत और जापान ने 13 प्रमुख समझौतों एवं घोषणाओं को अंतिम रूप दिया तथा कई परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘जापान की यह यात्रा उन उपयोगी परिणामों के लिए याद रखी जाएगी, जिनसे हमारे देश के लोगों को लाभ होगा. मैं (जापान के) प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा, जापानी जनता और सरकार को उनकी गर्मजोशी के लिए धन्यवाद देता हूं.’
August 30, 2025 13:14 IST
PM Modi China Visit LIVE: पीएम मोदी जापान की सफल यात्रा के बाद चीन रवाना
पीएम मोदी चीन दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान से सीधे चीन के लिए रवाना हो गए है. वहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी की चीन में शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हो सकती है. पीएम मोदी सात साल के बाद चीन की यात्रा पर गए हैं.
August 30, 2025 11:52 IST
PM Modi In Japan LIVE: पीएम मोदी सेंदाई में सेमीकंडक्टर प्लांट पहुंचे
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने मियागी प्रीफेक्चर के सेंदाई का दौरा किया. दोनों नेताओं ने Tokyo Electron Miyagi Ltd (TEL Miyagi) के प्लांट का भी दौरा किया किया है, जो सेमीकंडक्टर क्षेत्र की अग्रणी जापानी कंपनी है. पीएम मोदी को TEL की ग्लोबल सेमीकंडक्टर वैल्यू चेन में भूमिका, उन्नत मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और भारत के साथ मौजूदा और प्रस्तावित सहयोग के बारे में जानकारी दी गई. बता दें कि भारत में भी सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है.
August 30, 2025 11:23 IST
PM Modi In Japan LIVE: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हर कदम पर भारत के साथ जापान
पीएम मोदी जापान दौरा लाइव: जापान के सहयोग से भारत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन दौड़ाने का काम तेजी से किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन भारत और जापान के बीच एक प्रमुख परियोजना है. देश में हाई-स्पीड रेल का 7,000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका अधिकतर हिस्सा मेक इन इंडिया के माध्यम से होगा.
First Published :
August 30, 2025, 05:37 IST