ट्रंप ने किसी पर 10 तो किसी पर 49% टैरिफ क्‍यों लगाया, पड़ोसी देशों पर कितना

3 days ago

Last Updated:April 03, 2025, 07:03 IST

Tariff War : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आखिरकार अपनी धमकी को सच कर दिखाया और भारत सहित दुनिया के करीब 50 देशों पर टैरिफ ठोक दिया है. साथ ही यह भी कहा कि अभी सिर्फ डिस्‍काउंटेड टैरिफ लगाया है, आगे इसे...और पढ़ें

ट्रंप ने किसी पर 10 तो किसी पर 49% टैरिफ क्‍यों लगाया, पड़ोसी देशों पर कितना

डोनाल्‍ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है.

हाइलाइट्स

ट्रंप ने 50 देशों पर टैरिफ लगाया.भारत पर 26% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ.टैरिफ को ट्रंप ने 'डिस्काउंटेड' बताया.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने आखिरकार दुनिया पर टैरिफ का बोझ लाद ही दिया. उन्‍होंने इसकी शुरुआत भले ही चीन और कनाडा जैसे देशों से की हो, लेकिन 2 अप्रैल के अपने ऐलान में दुनिया के 50 देशों पर आयात शुल्‍क लगा दिया है. दोस्‍त हों या दुश्‍मन, ट्रंप ने किसी को नहीं बख्‍शा और अमेरिका को निर्यात करने वाले हर देश पर आयात शुल्‍क लगाया है. ट्रंप ने किसी देश पर 10 फीसदी तो किसी पर 49 फीसदी टैरिफ ठोक दिया.

ट्रंप ने अपने इस कदम को ‘डिस्‍काउंटेड’ टैरिफ बताया है. उन्‍होंने चीन हो या भारत, इजरायल हो या पाकिस्‍तान, हर किसी को ट्रंप के इस ऐलान का दंश झेलना पड़ा है. अमेरिका ने टैरिफ तो लगा दिया लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर किसी देश पर 10 फीसदी तो किसी पर 49 फीसदी तक टैरिफ क्‍यों लगाया गया. भारत पर आखिर 26 फीसदी टैरिफ ही क्‍यों लगाया, जबकि यूके, ब्राजील और ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों पर सिर्फ 10 फीसदी ही आयात शुल्‍क लगाया है.

LIBERATION DAY RECIPROCAL TARIFFS 🇺🇸 pic.twitter.com/ODckbUWKvO

— The White House (@WhiteHouse) April 2, 2025

क्‍यों बताया डिस्‍काउंटेड टैरिफ
ट्रंप ने अपने इस कदम को डिस्‍काउंटेड टैरिफ नाम दिया है. यह डिस्‍काउंटेड टैरिफ सिर्फ भारत पर ही नहीं, चीन और अन्‍य सभी देशों पर भी लगाया है. उनका कहना है कि अमेरिका ने अपने बिजनेस प्रतिद्वंदियों के प्रति नरमी दिखाई और डिस्‍काउंट के बाद टैरिफ लगाया है. अमेरिका अगर चाहता तो और कठोर कदम उठा सकता था. हालांकि, भविष्‍य में इसकी गुंजाइश बनी हुई है. यानी अमेरिका आगे भी इन टैरिफ में इजाफा कर सकता है.

भारत पर 26 फीसदी ही टैरिफ क्‍यों
ट्रंप ने अपने ऐलान में कहा कि भारत पर 26 फीसदी का डिस्‍काउंटेड टैरिफ लगाया जाता है. इससे सवाल उठता है कि आखिर 26 फीसदी ही क्‍यों लगाया, जबकि कुछ देशों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाया था तो भारत पर 10 फीसदी क्‍यों नहीं लगाया. दरअसल, अमेरिका ने हर देश पर उसके द्वारा अमेरिकी उत्‍पादों पर लगाए जाने वाले शुल्‍क का 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. जैसे भारत की ओर से अमेरिकी उत्‍पादों पर औसतन 52 फीसदी शुल्‍क लिया जाता है तो अमेरिका ने भारतीय उत्‍पादों पर इसका 50 फीसदी यानी 26 फीसदी टैरिफ लगाया है.

पाकिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश पर कितना
अमेरिका ने भारत के पड़ोसी देशों पर भी टैरिफ ठोक दिया है. पाकिस्‍तान अमेरिका पर 58 फीसदी टैरिफ लगाता है तो ट्रंप ने उस पर 29 फीसदी टैरिफ ठोका है. इसी तरह, बांग्‍लादेश अमेरिकी उत्‍पादों पर 74 फीसदी शुल्‍क लगाता है तो उस पर 37 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, जबकि श्रीलंका पर ट्रंप ने 44 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि श्रीलंका अमेरिकी उत्‍पादों पर 88 फीसदी का टैरिफ लगाता है.

ट्रंप ने अपने करीबियों को भी नहीं छोड़ा
अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पक्‍के बिजनेसमैन निकले. उन्‍होंने टैरिफ लगाने के मामले में किसी भी देश को नहीं छोड़ा, जो उनके करीबी माने जाते थे, उन पर आयात शुल्‍क का बोझ लाद दिया है. बात चाहे उनके करीबी माने जाने वाले इजरायल (17 फीसदी) की हो अथवा दक्षिण कोरिया (25 फीसदी) या जापान (24 फीसदी) की इन सभी पर टैरिफ लगाया है. पिछले दिनों ताइवान के लिए चीन से लड़ने को तैयार अमेरिका ने इस देश पर भी 32 फीसदी टैरिफ ठोक दिया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 07:03 IST

ट्रंप ने किसी पर 10 तो किसी पर 49% टैरिफ क्‍यों लगाया, पड़ोसी देशों पर कितना

Read Full Article at Source