ट्रंप ने रैली में अचानक एक लड़की को मंच पर बुलाया, चूमते हुए कहा- इसने ही मेरी जान बचाई

1 month ago

पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास हुआ था जब उनके दाहिने कान को छूती हुई गोली निकली थी. हालांकि हमलावर को सीक्रेट सर्विस के लोगों ने मार गिराया था. इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा हुई थी. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी एक रैली में एक लड़की को मंच पर बुलाकर उसे इसलिए धन्यवाद दिया क्योंकि उसने ट्रंप की जान बचाई. असल में जिस समय ट्रंप को गोली लगने वाली थी ठीक उसी समय अचानक ट्रंप की नजर एक चार्ट पर पड़ी तो उन्होंने अपना सिर दाहिनी तरफ घुमा लिया था और गोली उनके सिर में नहीं लगी.

लड़की को मंच पर बुलाया

यह चार्ट किसी और ने नहीं बल्कि उस लड़की ने ही बनाया था और उस रैली में वो चार्ट उसके हाथ में ही था. इसलिए ट्रंप उस लड़की को धन्यवाद दे रहे थे. ट्रंप ने उस लड़की को मंच पर बुलाया और उसे प्यार दुलार देते हुए चूमते हुए कहा कि उसने ही ट्रंप की जान बचा ली है. 

उनके ऊपर गोली चलने वाली थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक उस लड़की के हाथ में आव्रजन चार्ट था. इस महिला ने इसे ट्रंप के दाहिनी तरफ एक स्क्रीन पर लगा दिया था और ट्रंप ने उस पर नजर उस समय डाली जब उनके ऊपर गोली चलने वाली थी. इसके बाद हत्यारे थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने उन पर गोलियां चलाई थीं. पेंसिल्वेनिया के हैरिसबर्ग में एक रैली में बोलते हुए ट्रंप ने लड़की को मंच पर आमंत्रित किया और गले लगाया.

लगातार कमला हैरिस पर निशाना

फिलहाल ट्रंप अपनी रैलियों में अब लगातार कमला हैरिस पर निशाना साध रहे हैं. ट्रंप का कहना है कि कमला हैरिस हमेशा से भारतीय मूल की थीं और वह केवल भारतीय विरासत को बढ़ावा दे रही थीं. मुझे कई साल पहले तक पता नहीं था कि वह अश्वेत हैं, लेकिन बाद में वह अश्वेत बन गईं और अब वह अश्वेत के रूप में पहचानी जाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह भारतीय हैं या अश्वेत? मैं दोनों का सम्मान करता हूं, लेकिन वह स्पष्ट रूप से नहीं करतीं.

बता दें कि हैरिस पहली अश्वेत महिला और एशियाई अमेरिकी हैं जिन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया है. वह जमैकन पिता और एक भारतीय मां की बेटी हैं, दोनों ही अमेरिका में प्रवासी हैं. सीनेटर के रूप में हैरिस कांग्रेसनल ब्लैक कॉकस की सदस्य थीं.

Read Full Article at Source