ट्रंप-मुमदानी की मुलाकात पर थरूर का पोस्ट, अमेरिका के बहाने विपक्ष को नसीहत

51 minutes ago

Last Updated:November 22, 2025, 12:51 IST

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-इलेक्ट जोहरान ममदानी के बीच हुई बातचीत की सराहना की, इसे स्वस्थ लोकतंत्र की भावना का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, लोकतंत्र में राजनीतिक विरोधी चुनाव के दौरान कड़ी लड़ाई लड़ते हैं लेकिन जनादेश स्पष्ट होने के बाद देशहीत में सहयोग करते हैं.

ट्रंप-मुमदानी की मुलाकात पर थरूर का पोस्ट, अमेरिका के बहाने विपक्ष को नसीहतशशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी के बहाने भारतीय विपक्ष पर निशाना साधा है.

Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. कभी केंद्र सरकार, तो कभी अपनी ही पार्टी तो कभी अपनी अंग्रेजी के कठीन शब्दों की वजह से चर्चा में रहते हैं. अक्सर वह अपनी ही पार्टी को देशहीत की राजनीति को लेकर नसीहत देते हुए चर्चा में रहते हैं. शनिवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क सिटी के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी के साथ मीटिंग पर रिएक्शन दिया.

दरअसल, न्यूयॉर्क में मेयर के चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी के बीच काफी नोंकझोंक हुई थी. साथ अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ-साथ रिपब्लिकन नेताओं ने ममदानी पर अटैक करने का मौका नहीं छोड़ा. लोकिन, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में उनके बीच हुई मीटिंग में काफी चर्चा में रही. इनकी दोस्ती की खूब दाद दी जा रही है. शशि थरूर ने भी इस मीटिंग का वीडियो शेयर करते हुए बोले कि चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी अलग, लेकिन देशहीत में ऐसे काम होनी चाहिए. थरूर ने एक्स पर लिखा, ‘डेमोक्रेसी को ऐसे ही काम करना चाहिए, इंडिया में भी ऐसा और देखना चाहेंगे.’

थरूर ने कहा, “चुनावों में अपने नज़रिए के लिए जोश से लड़ें, बिना किसी बयानबाज़ी की रोक-टोक के। लेकिन एक बार जब यह खत्म हो जाए, और लोग बोल दें, तो उस देश के कॉमन इंटरेस्ट में एक-दूसरे के साथ कोऑपरेट करना सीखें, जिसकी सेवा करने का वादा आप दोनों ने किया है,” उन्होंने यह भी कहा कि वह इंडिया में भी यही इक्वेशन पाने के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं।

थरूर की ट्रंप और ममदानी पर की गई टिप्पणियां व्यापक लोकतांत्रिक शिष्टता की अपील के रूप में थी. उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई हैं जब कांग्रेस भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असामान्य रूप से आक्रामक रुख अपना रही है. कुछ दिन पहले ही, रामनाथ गोयनका लेक्चर में थरूर की टिप्पणियों ने, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को आर्थिक दृष्टिकोण और ‘सांस्कृतिक कार्रवाई के आह्वान’ के रूप में बताया था.

शशि थरूर के इस तरह के बयान और प्रतिक्रियाएं पार्टी के भीतर कई लोगों को चौंका दिया था. वरिष्ठ नेताओं जैसे संदीप दीक्षित और सुप्रिया श्रीनेत ने सार्वजनिक रूप से उनकी प्रशंसा पर सवाल उठाए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ कितनी तीव्रता से खड़ी है. इस पृष्ठभूमि में, थरूर की नवीनतम पोस्ट पार्टी के सभी वर्गों में समान रूप से स्वीकार्य नहीं हो सकती है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 22, 2025, 12:51 IST

homenation

ट्रंप-मुमदानी की मुलाकात पर थरूर का पोस्ट, अमेरिका के बहाने विपक्ष को नसीहत

Read Full Article at Source