Donald Trump: हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा दायर कर दिया है क्योंकि इससे पहले प्रशासन ने उसको अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के नामांकन से रोक दिया था. साथ ही हजारों छात्रों को चेतावनी दी थी कि कानूनी स्थिति बनाए रखने के लिए उन्हें अमेरिका छोड़ना होगा.
मुकदमा दायर करने से पहले 22 मई यानि की कल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रों को नामांकन की अनुमति देने वाली स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम सर्टिफिकेशन को रद्द कर दिया था. ऐसे में हार्वर्ड विदेशी छात्रों की पात्रता को रद्द किया जा चुका है. ट्रंप प्रशासन के इस फैसले का असर वहां पर पढ़ने वाले 6800 विदेशी छात्रों पर पड़ेगा.
क्या है मामला
दरअसल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर ट्रंप प्रशासन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा किया ज रहा है कि कैंपस में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और यहूदी विरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन ने यूनिवर्सिटी से हिंसक प्रदर्शन करने वाले छात्रों की जानकारी मांगी थी. हालांकि यूनिवर्सिटी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सर्टिफिकेशन रद्द कर दिया गया. इसका असर वीजा पर आए छात्रों पर पड़ेगा.