Last Updated:March 18, 2025, 11:43 IST
सोनीपत में दिल्ली-अंबाला ट्रैक पर पिता मेहरबान और पुत्र सूफियान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूफियान मानसिक रूप से बीमार था. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत में रेल की चपेट में आया पिता पुत्र.
हाइलाइट्स
सोनीपत में ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत.मानसिक रूप से बीमार सूफियान को बचाने में पिता की भी मौत.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. यह हादसा सोनीपत की ईदगाह कॉलोनी के पास दिल्ली-अंबाला ट्रैक पर हुआ. आठ साल का मासूम सूफियान ट्रैक पर चला गया था, जिसे बचाने के लिए उसका पिता मेहरबान वहां पहुंचा. दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत की ईदगाह कॉलोनी के रहने वाले 36 साल के मेहरबान का आठ साल का बेटा सूफियान मानसिक रूप से बीमार था. सूफियान बिना बताए कल देर शाम रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. उसे बचाने के लिए मेहरबान वहां पहुंचा तो उसने देखा कि एक ट्रेन तेज गति से आ रही है. सूफियान को बचाने के प्रयास में मेहरबान भी ट्रैक पर आ गया और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस खबर के फैलते ही ईदगाह कॉलोनी में मातम छा गया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जीआरपी थाना में तैनात हेड कांस्टेबल विकास ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दादर एक्सप्रेस की चपेट में आने से पिता-पुत्र सूफियान और मेहरबान की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया था. सूफियान मानसिक रूप से बीमार था और उसका पिता मेहरबान उसे लेने गया था. आज दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
March 18, 2025, 11:27 IST