Last Updated:March 13, 2025, 09:29 IST
Indian Railways- रेलवे ट्रेनों को चलाने के साथ अब भूजल स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए तालाबों की खुदाई भी करेगा. यह काम केंद्र सरकार के मिशन अमृत सरोवर के तहत किया जाएगा. मंत्रालय के अनुसार इस काम को अब ...और पढ़ें

भारतीय रेलवे के तहत देशभर में जगह निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसमें तालाबों की मिट्टी का उपयोग किया जा सकता है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ट्रेनों को चलाने के साथ अब भूजल स्तर को बेहतर बनाए रखने के लिए तालाबों की खुदाई भी करेगा. यह काम केंद्र सरकार के मिशन अमृत सरोवर के तहत किया जाएगा. रेलवे के इस सहयोग से भारतीय रेलवे को भी फायदा होगा. इसके लिए रेलवे तालाबों की खुदाई कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध करेगा कि वे जगह चिन्हित करके बताएं. जानें रेलवे को क्या होगा फायदा-
भूजल स्तर सुधार और तालाबो, पोखरों व अन्य वाटर बॉडी के पुनरुद्धार के लिए केन्द्र सरकार ने सरकार ने अमृत सरोवर योजना अप्रैल 2022 में लांच की गयी थी, जिसके तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों के निर्माण या पुनरुद्धार किया जाना था. इस अभियान के तहत अक्टूबर 2024 तक 68,000 से अधिक तालाबों का निर्माण पूरा हो चुका है. जिससे तमाम क्षेत्रों में भूजल स्तर में सुधार हुआ है. इन तालाबों ने न केवल तत्काल जल आवश्यकताओं को पूरा किया है, बल्कि स्थायी जल संसाधन भी स्थापित किए हैं.
मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत
मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत नए सिरे से ध्यान केंद्रित करते हुए की गई, जिसमें सामुदायिक भागीदारी (जन भागीदारी) को मुख्य माना गया. इसका उद्देश्य जलवायु को बेहतर करना और भूजल स्तर को बेहतर करके भावी पीढ़ियों के लिए पानी का संजय करना है. इसके तहत सरकार ने रेलवे को गाद निकालने, पहचाने गए जलाशयों की खुदाई करने या नए जलाशयों के निर्माण के लिए शामिल किया है. मिशन की शुरुआत देश के प्रत्येक जिले में 75 तालाब बनाने के लक्ष्य के साथ की गई थी. रेलवे लाइनों के आसपास के क्षेत्रों में तालाबों के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल बनाए गए हैं
इस तरह रेलवे को भी फायदा
रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में जिला अधिकारियों से अनुरोध करेंगे कि जहां पर रेलवे का काम चल रहा है, एसी जगह की पहचान करके रेलवे को बताएं, जहां की मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर हो, जिससे रेलवे खुदाई करके जलाशयों का निर्माण करे और उस मिट्टी का प्रयोग रेलवे ट्रैक व अन्य संबंधित निर्माण में किया जा सके. इसके लिए रेलवे ग्रामीण विकास मंत्रालय से कोआर्डीनेट करेगा. मंत्रालय के अनुसार इस केंद्र सरकार ने मिशन अमृत सरोवर में रेलवे की भूमिका पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजे हैं, जिससे तालाबों व अन्य वाटर बॉडी को पुन: स्थापित किया जा सके.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 09:29 IST