ट्रेन में सफर करने वाले ध्यान दो! एक गलती आपको बना सकती है ‘पशुवध’ का दोषी

3 hours ago

Last Updated:October 27, 2025, 09:43 IST

Indian Railways- ट्रेन से सफर के दौरान कई बार अनजाने में यात्री ‘पशुवध’ का कारण बन जाते हैं. बात चौंकाने वाली है, लेकिन सच है, रेलवे मंत्रालय द्वारा जांच में सामने आयी है.

ट्रेन में सफर करने वाले ध्यान दो! एक गलती आपको बना सकती है ‘पशुवध’ का दोषीयात्रियों द्वारा ट्रैक पर खाना फेंकने से 50 फीसदी होते हैं हादसे.

नई दिल्‍ली. ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह खबर खास है. कई आर अनजाने में आपसे ऐसी गलती हो सकती है, जिस वजह से आप पशुवध के दोषी तक हो सकते हैं. यह बात थोड़ी चौंकाने वाली हो सकती है, लेकिन सच है. हाल ही में रेल मंत्रालय ने इस संबंध में सर्वे किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है. इसलिए अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो सावधानी जरूर बरते हैं.

ट्रेन में सफर के दौरान तमाम लोग आईआरसीटीसी से खाना बुक करते हैं या रास्‍ते में खरीद लेते हैं. वहीं काफी संख्‍या में ऐसे लोगा भी होते हैं, जो घर से बना खाना लेकर सफर करते हैं. रास्‍ते में खाना खाते हैं और बचा हुआ खाना विंडो से बाहर फेंक देते हैं. इस तरह का काम ज्‍यादातर स्‍लीपर और जनरल क्‍लास से होता है. क्‍योंकि एसी कोच में विंडो बंद होता है, इसलिए लोग अगर खाना लेकर सफर कर रहे हैं, तो गेट के पास रखे डस्‍टबिन में फेंक देते हैं.

इस तरह आप ‘पशुवध’ के हो सकते हैं दोषी

यात्रियों द्वारा विंडो से फेंका गया खाना ट्रैक के किनारे गिरता है. देशभर में काफी संख्‍या में गांव ट्रैक के आसपास हैं. यहां रहने वाले लोग अपने जानवरों (गाय-भैंस) को चराने के लिए ट्रैक के आसपास आते हैं. कई बार ये जानवर चरत चरते ट्रैक पर आ जाते हैं और किनारे पड़े खाने को खाते हैं. इस दौरान अगर ट्रैन आ जाती है तो उसकी चपेट में आ जाते हैं. इस तरह आप द्वारा फेंका गया खाना ट्रेन से जानवरों के कटने की वजह बनता है.

50 फीसदी हादसे का कारण ट्रैक पर पड़ा ‘खाना’

भारतीय रेलवे के वरिष्‍ट अधिकारियों ने हाल ही कई जगह ट्रैक का निरीक्षण किया और पाया कि ट्रैक पर और किनारे किनारे बचा हुआ खाना पड़ा है. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार 50 फीसदी हादसे का कारण ट्रैक पर पड़ा खाना होता है. रेलव ने लोगों से अपील की है कि वे बचा हुआ खाना ट्रैक पर न फेंके. इसे ट्रेन या स्‍टेशन पर रखे डस्‍टबिन पर ही डालें. इस तरह हादसों में कमी लायी जा सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

October 27, 2025, 09:43 IST

homebusiness

ट्रेन में सफर करने वाले ध्यान दो! एक गलती आपको बना सकती है ‘पशुवध’ का दोषी

Read Full Article at Source