ट्रैवलर हादसे पर पुलिस का खुलासा, ड्राइवर ने सेंट्रल लॉक किया और फिर लगा दी आग

15 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 22:22 IST

Pune Latest news: पुणे के हिंजेवाड़ी में एक निजी कंपनी की मिनीबस में आग लगने की जांच से पता चला है कि बस के ड्राइवर जनार्दन हंबार्डिकर ने तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए आग लगाई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई ...और पढ़ें

ट्रैवलर हादसे पर पुलिस का खुलासा, ड्राइवर ने सेंट्रल लॉक किया और फिर लगा दी आग

ट्रैवलर कैब में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई.

हाइलाइट्स

ड्राइवर ने जानबूझकर कैब में आग लगाई.आग से 4 लोगों की मौत, 10 घायल.ड्राइवर ने सेंट्रल लॉक कर कैब में आग लगाई.

पुणे. ट्रैवलर में आग लगने की घटना को लेकर पुणे पुलिस ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि कैब में जिंदा जलने से 4 लोगों की मौत कोई हादसा नहीं था, बल्कि पूरी प्लानिंग के तहत ड्राइवर ने इनकी हत्या की थी. आरोपी ड्राइवर ने एक खतरनाक कैमिकल की मदद से कैब में आग लगाई, ताकि कोई भी जिंदा ना बच सके.

कैमिकल को एक कपड़े में डाला और कैब में आग लगा कर ड्राइवर कैब से कूद गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर से पीड़ितों का झगड़ा हुआ था और दफ्तर में लोग उससे अच्छे से बात नहीं करते थे. और इसी वजह से ड्राइवर नाराज था. पिकअप के बाद जब आरोपी ड्राइवर सभी को दफ्तर छोड़ने जा रहा था, तभी उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर के साथ कंपनी के लोग अच्छे से बात नहीं करते थे. ड्राइवर के साथ गाली गलौज करते थे. साथ ही साथ ड्राइवर को कंपनी वाले दूसरे मजदूरी का काम भी करते थे. जिसकी वजह से ड्राइवर काफी गुस्से में था. और जो लोग उसके साथ बदतमीजी करते थे, उसको सबक सिखाने के लिए कैब में आग लगा थी.

19 मार्च को सुबह 7 बजे आरोपी ड्राइवर ने 12 लोगों को पिक किया था… एक घंटे बाद यानी सुबह 8 बजे आईपी ड्राइवर 35 किलोमीटर कैब चला कर कंपनी के पास पहुंचा, तभी उसने कैमिकल से कैब में आग लगा दी. इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी ड्राइवर के पास खतरनाक बेंजीन कैमिकल कहा से आया. पुलिस उसकी जांच कर रही है.

बताया जाता है कि आग लगाने के बाद ड्राइवर कैब से कूद गया, उसके बाद कुछ और यात्रियों को भी सीसीटीवी में कैब से कूदते देखा गया है. आरोपी ड्राइवर ने कैब के पीछे वाले गेट को सेंट्रल लॉक कर दिया था, ताकि यात्रियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़े.

Location :

Pune,Maharashtra

First Published :

March 20, 2025, 22:22 IST

homenation

ट्रैवलर हादसे पर पुलिस का खुलासा, ड्राइवर ने सेंट्रल लॉक किया और फिर लगा दी आग

Read Full Article at Source