डफरपुर महाकाल धाम मंदिर में मूर्तियां तोड़ीं, बेगूसराय में हड़कंप, जांच जारी

1 month ago

Last Updated:September 05, 2025, 13:26 IST

Begusarai News: बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र में कमलपुर बांध के महाकाल धाम मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तीन मूर्तियों को तोड़ दिया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. पंचमुखी हनुमान, काल भैरव और शनि भगवान क...और पढ़ें

डफरपुर महाकाल धाम मंदिर में मूर्तियां तोड़ीं, बेगूसराय में हड़कंप, जांच जारीबेगूसराय में महाकाल धाम मंदिर की मूर्तियां तोड़ीं, ग्रामीणों में आक्रोश

बेगूसराय. नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत अंतर्गत कमलपुर बांध स्थित महाकाल धाम मंदिर में बुधवार की रात असामाजिक तत्वों ने तीन मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे लोगों में आक्रोश है. पंचमुखी हनुमान जी, काल भैरव और शनि भगवान की मूर्तियां क्षतिग्रस्त पाई गईं हैं. मंदिर के पुजारी बब्बन साह ने बताया कि यह घटना आस्था पर सीधे प्रहार जैसा है. इस बीच मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर फैलते ही डफरपुर, कमलपुर, अब्बूपुर और छतौना गांव के लोग गुस्से में आ गए. ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी स्थापना चंदा इकट्ठा करके की गई थी. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

महाकाल धाम मंदिर में तोड़फोड़

बताया जा रहा है कि सुबह पूजा के लिए पहुंचे मंदिर के पुजारी बब्बन साह ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी, काल भैरव और शनि भगवान की प्रतिमाएं तोड़ी गई हैं. यह घटना किसी शरारती तत्व द्वारा अंजाम दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को अवगत कराया. मौके पर एसपी मनीष, एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, अंचलाधिकारी सूरज कुमार के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. एसपी मनीष ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

पुलिस-प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

वहीं, घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर परिसर पहुंचे और विरोध जताया. वे हाथों में झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की. महंथ राम प्रिय दास ने बताया कि ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर इस मंदिर और मूर्तियों का निर्माण कराया था. उन्होंने कहा कि यह घटना आस्था पर सीधा प्रहार है. बता दें कि मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने की खबर से डफरपुर, कमलपुर, अब्बूपुर और छतौना गांव में मायूसी और आक्रोश का माहौल है. फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रहा है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Begusarai,Begusarai,Bihar

First Published :

September 05, 2025, 13:26 IST

homebihar

डफरपुर महाकाल धाम मंदिर में मूर्तियां तोड़ीं, बेगूसराय में हड़कंप, जांच जारी

Read Full Article at Source