मिलान से दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, दिवाली पर लौट रहे यात्री फंसे

4 hours ago

Live now

Last Updated:October 18, 2025, 19:34 IST

Today Live: समाज के विभिन्‍न तबकों की मदद के लिए देशभर में हजारों की तादाद में एनजीओ यानी गैर सरकारी संस्‍थाएं काम कर रही हैं. ये ठीक तरह से काम कर सकें और किसी तरह का घालमेल न हो सके, इसको लेकर म...और पढ़ें

मिलान से दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, दिवाली पर लौट रहे यात्री फंसे

Today Live: तमिलनाडु पुलिस और फायर ब्रिगेड एवं बचाव सेवा विभाग ने त्योहारों की भीड़ से पहले राज्य भर में सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं. सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 26,000 से अधिक पुलिसकर्मियों का संयुक्त बल तैनात किया है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, लगभग 18,000 पुलिसकर्मियों को प्रमुख व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है, जिनमें कानून-व्यवस्था, अपराध, यातायात, सशस्त्र रिजर्व, विशेष पुलिस और होमगार्ड विंग के अधिकारी शामिल हैं. यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 22 अक्टूबर तक पूरे दीपावली उत्सव की अवधि तक लागू रहेगी. चेन्नई में पुलिस ने भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 16 अस्थायी निगरानी टावर लगाए हैं. इसके अलावा रियल टाइम मॉनिटरिंग और क्राउड मैनेजमेंट में समन्वय के लिए अस्‍थायी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

त्योहारों के दौरान होने वाले छोटे-मोटे अपराधों से निपटने के लिए भीड़-भाड़ वाले बाजारों और शॉपिंग ज़ोन में जेबकतरों और आदतन अपराधियों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. शहर की पुलिस ने सुरक्षा निगरानी को मज़बूत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन निगरानी और चेहरा पहचानने वाली प्रणालियां भी शुरू की हैं. तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग ने चेन्नई शहर की सीमा में 43 दमकल केंद्रों सहित पूरे राज्य में 8,000 अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया है. एहतियात के तौर पर राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों पर 24 अतिरिक्त दमकल गाड़ियां और 50 मेट्रो जल टैंकर तैनात किए गए हैं.

महाराष्‍ट्र में एनजीओ पर सख्‍ती

महाराष्ट्र सरकार ने दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण, विकास और पुनर्वास के लिए काम करने वाले गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और संस्‍थानों के पंजीकरण, निगरानी और नवीनीकरण के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है. यह निर्णय सामाजिक न्याय विभाग के दिव्‍यांग कल्‍याण विभाग द्वारा जारी एक सरकारी संकल्प (जीआर) के माध्‍यम से घोषित किया गया. दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की धारा 49 से 53 के अनुसार, दिव्‍यांग कल्‍याण और पुनर्वास कार्यों में संलग्‍न सभी संस्‍थाओं के लिए पंजीकरण अनिवार्य है. इस एसओपी का उद्देश्‍य इस क्षेत्र में कार्यरत नागरिक समाज संगठनों के कामकाज में एकरूपता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. अधिनियम के तहत दिव्‍यांग कल्‍याण आयुक्‍त को सक्षम प्राधिकरण के रूप में नामित किया गया है.

क्‍या हैं नए दिशानिर्देश

महाराष्‍ट्र सरकार की ओर से लाए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, संस्‍थाओं का पंजीकरण सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, बंबई सार्वजनिक ट्रस्‍ट अधिनियम या कंपनी अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत होना चाहिए. सरकारी संकल्प में कहा गया है कि इन संस्‍थाओं के उद्देश्‍यों में दिव्‍यांगजनों के सशक्तीकरण, प्रशिक्षण, अनुसंधान और पुनर्वास को स्‍पष्‍ट रूप से शामिल होना चाहिए. साथ ही उनके पास पर्याप्‍त स्‍टाफ क्षमता, वित्‍तीय योग्‍यता, सुगम्यता और निर्धारित मानकों का अनुपालन भी होना अनिवार्य है.

October 18, 2025 19:33 IST

LIVE: मिलान से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138 रद्द

आज की बड़ी खबर लाइव: मिलान से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-138, जो 17 अक्टूबर 2025 को उड़ान भरने वाली थी, तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई. इस कारण से कई यात्री, जो दिवाली की छुट्टियों में भारत लौट रहे थे, मिलान में फंस गए हैं. एयर इंडिया ने बताया कि यह निर्णय विमान की तकनीकी आवश्यकता के चलते लिया गया, ताकि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके. एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, “17 अक्टूबर को मिलान से दिल्ली आने वाली फ्लाइट एआई-138 को विमान की विस्तारित तकनीकी आवश्यकता के कारण रद्द किया गया. सभी यात्रियों को होटल आवास उपलब्ध कराया गया है, हालांकि सीमित उपलब्धता के चलते कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट से दूर होटलों में ठहराया गया है.” प्रभावित यात्रियों को 20 अक्टूबर 2025 या उसके बाद की उड़ानों में, सीट उपलब्धता के अनुसार, एयर इंडिया या अन्य एयरलाइनों की उड़ानों में रीबुक किया गया है.

October 18, 2025 17:56 IST

LIVE: मोबाइल टावर जलाने और पुलिया उड़ाने के मामले में वॉन्टेड 2 माओवादी झारखंड में गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अल्ब्रेट लोमगा उर्फ ​​रेंगा लोमगा (19) और विकास लोमगा उर्फ ​​रापा लोमगा उर्फ ​​बाल्का लोमगा (20) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों ने जराइकेला थाना क्षेत्र में एक मोबाइल फोन टावर में आग लगा दी थी और छोटानागरा थाना क्षेत्र के राखामाटी में एक पुलिया को विस्फोट करके उड़ा दिया था. पुलिस ने बताया कि उनके पास से बरामद सामान में 9 वोल्ट की 22 बैटरियां और 200 मीटर लंबा तार शामिल है. एक अन्य अभियान में, जिले के जेटिया थाना क्षेत्र के एक जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.

October 18, 2025 13:51 IST

LIVE: इस राज्‍य में 21 अक्‍टूबर को छुट्टी

आज की बड़ी खबर लाइव: तमिलनाडु सरकार ने दिवाली मनाने के बाद अपने गृहनगर से लौटने वाले नागरिकों की सुगम यात्रा की सुविधा के लिए 21 अक्टूबर को राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्कूलों और कॉलेजों के लिए विशेष अवकाश की घोषणा की है. दिवाली 20 अक्टूबर को है और सरकार ने कहा कि एक दिन की छुट्टी छात्रों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए घोषित की गई है, जो त्यौहार के दौरान अपने मूल स्थानों से यात्रा करेंगे. इस अतिरिक्त अवकाश की भरपाई के लिए, शनिवार, 25 अक्टूबर को सभी सरकारी संस्थानों और शैक्षणिक प्रतिष्ठानों के लिए कार्य दिवस घोषित किया गया है. यह कदम शिक्षक संघों द्वारा दिवाली के अगले दिन छुट्टी की बार-बार की गई अपील के बाद उठाया गया है ताकि छात्रों और कर्मचारियों की परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित की जा सके.

October 18, 2025 13:49 IST

LIVE: महाराष्ट्र के समृद्धी महामार्ग पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में समृद्धी महामार्ग पर जऊलका पुलिस स्टेशन के अंतर्गत डव्हा के पास शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में म्यांमार के तीन नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई इनोवा कार मुंबई से ओडिशा के जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए जा रही थी. कार में सवार सभी लोग म्यांमार के निवासी थे. रात के समय तेज रफ्तार के कारण चालक का कार पर नियंत्रण छूट गया और कार सीधे सड़क के डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.

October 18, 2025 11:36 IST

LIVE: तमिलनाडु के नौ जिलों में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग

आज की बड़ी खबर लाइव: तमिलनाडु के कोयंबटूर, नीलगिरी और तिरुप्पुर सहित नौ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पूर्वोत्तर मानसून पूरे राज्य में गति पकड़ रहा है. अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को कई पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. प्रभावित जिलों में कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुप्पुर, थेनी, डिंडीगुल, इरोड, सलेम, नमक्कल और करूर शामिल हैं. इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. रविवार को नीलगिरी, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, थेनी और तेनकासी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इन क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ स्थानों पर गरज और बिजली भी गिर सकती है.

October 18, 2025 11:33 IST

LIVE: साबरकांठा में दो गुटों में झड़प के बाद हिंसा, सरपंच समेत कई घायल

आज की बड़ी खबर लाइव: गुजरात के साबरकांठा के प्रांतिज के मजरा गांव में देर रात को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. भैरव मंदिर और पुरानी रंजिश को लेकर झड़प हुई है. इस हिंसा में सरपंच समेत आठ लोग घायल हो गए. भीड़ ने एक घर और दो कारों में आग लगा दी. 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. पुलिस ने 25-30 लोगों को हिरासत में लिया है. दिवाली के उपलक्ष्य में मंदिर चौक पर तीन दिनों तक गरबा का आयोजन किया गया था. गरबा शुरू होने से पहले ही गांव में दो गुटों में झड़प हो गई. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. तकरीबन 110 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

October 18, 2025 11:11 IST

LIVE: एसडीएम आवास के बाहर से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: गौतम बुद्ध नगर में तैनात एक लेखपाल और उसके सहयोगी को दादरी के एसडीएम आवास के बाहर 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. भ्रष्टाचार निवारण संगठन-मेरठ के प्रभारी निरीक्षक मयंक अरोड़ा ने बताया कि 15 अक्टूबर को धूम माणिकपुर गांव के निवासी महेश चंद शर्मा ने शिकायत की थी कि उसकी जमीन की पैमाइश करने और उसके पक्ष में रिपोर्ट जारी कराने के नाम पर लेखपाल दर्शन कुमार एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है. उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एक टीम बनाकर जांच की गई, तो लेखपाल की छवि ठीक नहीं पाई गई. अरोड़ा ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर एक विशेष टीम बनाकर लेखपाल को पकड़ने की योजना बनाई गई. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ मुख्यालय से आदेश प्राप्त करने के बाद 17 अक्टूबर को टीम ने गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी.

October 18, 2025 11:09 IST

LIVE:विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर छात्रा की हत्या करने के आरोप में दो गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: कर्नाटक में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य आरोपी विग्नेश (28) छात्रा का पड़ोसी था और उसने विवाह प्रस्ताव ठुकराए जाने पर गुस्से एवं हताशा में उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. छात्रा की यहां रेलवे पटरी के पास गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना 16 अक्टूबर को अपराह्न करीब ढाई बजे हुई, जब फार्मेसी प्रथम वर्ष की छात्रा और स्वतंत्र पाल्या निवासी यामिनी प्रिया कॉलेज से घर लौट रही थी. विग्नेश कथित तौर पर उसके पास आया और उसने विवाह का प्रस्ताव रखा लेकिन जब प्रिया ने प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने उस पर धारदार हथियार से कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर श्रीरामपुरा पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. शिकायत के अनुसार, आरोपी पीड़िता के घर के सामने रहता था और उसके परिवार को जानता था तथा वह उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.

October 18, 2025 11:07 IST

LIVE: भ्रष्टाचार के आरोप में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

आज की बड़ी खबर लाइव: सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) ने यहां सुल्तान बाथरी में एक स्थानीय सहकारी बैंक में नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप में कांग्रेस विधायक आई सी बालाकृष्णन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. वीएसीबी अधिकारियों के अनुसार, विधायक के खिलाफ सुल्तान बाथरी प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि बालाकृष्णन ने 2015 में बैंक में नियुक्ति दिलाने के लिए छह लाख रुपये से अधिक की रिश्वत ली थी. वीएसीबी ने पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस नेता एन एम विजयन की आत्महत्या के बाद प्रारंभिक जांच शुरू की थी. विजयन ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में बालाकृष्णन पर सुल्तान बाथरी शहरी सहकारी बैंक में नियुक्तियों के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था. वीएसीबी अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में पहले सुल्तान बाथरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था और जांच जारी है.

October 18, 2025 11:06 IST

LIVE: महाराष्ट्र किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की मंजूरी

आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र सरकार ने 23 जिलों में अत्यधिक वर्षा और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है. राज्य के मंत्री मकरंद जाधव पाटिल ने यह जानकारी दी. राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री ने बताया कि पिछले दो दिन में सरकार ने किसानों की सहायता के लिए कई प्रस्तावों के माध्यम से 5,364 करोड़ रुपये के वितरण को मंजूरी दी है. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सरकार ने अब बारिश और बाढ़ प्रभावित 23 जिलों के 33.65 लाख किसानों के लिए 3,258 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. राज्य सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में 21.66 लाख प्रभावित किसानों के लिए 1,356.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि को मंजूरी दी थी. इस महीने की शुरुआत में सरकार ने किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये के मुआवजे के पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि कुल सहायता 48,000 रुपये प्रति हेक्टेयर होगी.

October 18, 2025 11:01 IST

LIVE: फर्जी पुलिस बनकर दीपावली पर गरीबों के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

आज की बड़ी खबर लाइव: मुंबई की सांताक्रूज पुलिस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता को ठगने के आरोप में दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों दीपावली के दौरान गरीबों को उपहार और खाना बांटने का दावा कर रहे थे और इसके लिए फर्जी तरीके से चंदा जमा कर रहे थे. सांताक्रूज इलाके में रहने वाले 67 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर कुछ लोग नकली पुलिसकर्मी बनकर आए और चंदा लेकर गए थे. उन्होंने अपनी पहचान एक पुलिस स्टेशन में होने की दी और कहा कि ये लोग दीपावली पर गरीब लोगों के लिए कपड़े और खाना बांटने के लिए पैसा ले रहे हैं. जो भी सहायता करना चाहे वह कर सकता है. इसके साथ ही उन्होंने एक रजिस्टर भी दिखाया जिसमें पहले से कुछ लोगों के पैसे देने की बात लिखी थी. रजिस्टर देखकर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद जोशी ने भी दो हजार रुपए दे दिए, जिसके बाद उन्हें उनकी हरकतों पर शक हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 10:58 IST

homenation

मिलान से दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट रद्द, दिवाली पर लौट रहे यात्री फंसे

Read Full Article at Source