Last Updated:November 22, 2025, 11:47 IST
Ilyas Kashmiri Pakistani Terrorist: आदित्य धर की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. बताया जा रहा है कि यह रियल लाइफ इवेंट पर आधारित है. इसमें शहीद मेजर मोहित शर्मा के साथ ही पाकिस्तानी आतंकवादी इलियास कश्मीरी भी चर्चा में आ गया है.
Ilyas Kashmiri Pakistani Terrorist: बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' की चर्चा के बीच HuJI का कुख्यात आतंकवादी इलियास कश्मीरी चर्चा में आ गया है. (फाइल फोटो/CNN)Ilyas Kashmiri Pakistani Terrorist: दिसंबर में एक फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम ‘धुरंधर’ है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म रियल लाइफ इवेंट पर आधारित है. इंडियन आर्मी के बहादुर जवान शहीद मेजर मोहित शर्मा के साथ ही पाकिस्तान के कुख्यात आतंकवादी इलियास कश्मीरी भी चर्चा में आ गया है. मेजर मोहित शर्मा ने हिजबुल मुजाहिदीन में छद्म नाम के साथ घुसपैठ की थी और महत्वपूर्ण सूचनाएं भारतीय सेना को दिए थे. साल 2009 में वे कुपवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था. इलियास कश्मीरी हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी (हूजी) का कमांडर था. उसने अफगानिस्तान में रूसी सेना के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उसकी एक आंख और एक अंगूठा चला गया था. इलियास कश्मीरी वही आतंकवादी है, जिसने भारतीय सेना के एक जवान को पकड़ कर उनकी गर्दन काट दी थी. इंडियन आर्मी की कटी गर्दन को वाहन पर रखकर पाकिस्तान में घुमाया था. उस वक्त उसकी क्रूरता दुनिया के सामने आई थी. इलियास कश्मीरी अमेरिका पर हमले की भी साजिश रच रहा था. वॉशिंगटन ने उसे मोस्टेड वॉन्टेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाल रखा था, जिसके सिर पर इनाम घोषित था. इलियास कश्मीरी 3 जून 2011 को पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.
धुरंधर फिल्म में रणवीर कपूर लीड रोल निभा रहे हैं. अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल की भूमिका में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि मेजर इकबाल का रोल आतंकवादी इलियास कश्मीरी से प्रेरित है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इलियास कश्मीरी को पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे हाई-प्रोफाइल आतंकी रणनीतिकारों में से एक माना जाता था. इलियास कश्मीरी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी (HUJI) का सरगना था और अल-कायदा से उसकी गहरी नजदीकियां बताई जाती थीं. अमेरिका ने उस पर कई बड़े आतंकी हमलों का आरोप लगाया था और उसकी सूचना देने पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था. वह अमेरिका और पाकिस्तान दोनों के वॉन्टेड आतंकियों की टॉप लिस्ट में शामिल था.
मुंबई हमला और हेडली से संबंध
इलियास कश्मीरी की भूमिका 26/11 के मुंबई अटैक में भी मानी जाती है. इलियास कश्मीरी मुंबई हमले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार हेडली और तहव्वुर राणा के संपर्क में था. मुंबई अटैक में 160 लोगों की मौत हो गई थी. इलियास कश्मीरी को कराची स्थित मेहरान नौसैनिक एयरबेस पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा था, जिसमें छह आतंकियों ने करीब 16 घंटे तक सुरक्षाबलों को चुनौती दी थी.
धुरंधर फिल्म को रियल लाइफ इवेंट पर आधारित फिल्म बताया जा रहा है.
कश्मीर में सिर कलम करने की घटना से बना कुख्यात
सोवियत-अफगान युद्ध के बाद इलियास कश्मीरी भारत के कश्मीर में सक्रिय हो गया था. वह HuJI की ब्रिगेड 313 का कमांडर बना. फरवरी 2000 में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक हमले में भारतीय सैनिक को पकड़कर उसका सिर कलम करने और उसे थैले में लेकर पाकिस्तानी सीमा में लौटने की खबरों ने कश्मीरी को कुख्यात बना दिया. उस समय कुछ पाकिस्तानी अखबारों ने उसकी तस्वीरें प्रकाशित की थीं. इसके बाद से पाकिस्तान के कट्टरपंथियों के बीच इलियास कश्मीरी काफी लोकप्रिय हो गया था. इलियास कश्मीरी पाकिस्तानी आतंकवादियों को ट्रेनिंग भी देता था, ताकि वे भारत में हमले को अंजाम दे सके.
काना था इलियास कश्मीरी
इलियास कश्मीरी 70 और 80 के दशक में अफगानिस्तान में पूर्व सेवियत संघ की सेना के खिलाफ लड़ा था. इसमें उसकी एक आंख फूट गई थी और एक अंगूठा भी चला गया था. इस घटना के बाद से वह चश्मा पहनने लगा था. इलियास कश्मीरी को बेहद खतरनाक कमांडर माना जाता था. उसकी सैन्य पृष्ठभूमि को लेकर अलग-अलग दावे रहे हैं, जिनमें से कुछ रिपोर्टें बताती हैं कि वह कभी पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (SSG) का हिस्सा रहा था. मीडिया को दिए कुछ इंटरव्यू में इलियास कश्मीरी ने पाकिस्तानी सेना का हिस्सा होने की बात से इनकार किया था.
परवेज मुशर्रफ पर हमला
2001 के अमेरिका पर आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने तालिबान से दूरी बनाई और कई आतंकी संगठनों पर रोक लगा दी. इसके बाद इलियास कश्मीरी और पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान के बीच संबंध कथित तौर पर खराब हो गए थे. साल 2003 में मुशर्रफ की हत्या के प्रयास के मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन सबूत न मिलने पर छोड़ दिया गया था. 2005 के बाद इलियास कश्मीरी और ब्रिगेड 313 ने पाकिस्तान-अफगान सीमा पर स्थित कबायली इलाकों में जाकर अमेरिकी और नाटो बलों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी. इलियास कश्मीरी पर 2006 में कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमले सहित 2009-2010 में पाकिस्तान की खुफिया और पुलिस इमारतों पर हमलों की साजिश रचने के आरोप भी लगे.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 22, 2025, 11:47 IST

52 minutes ago
