Last Updated:January 02, 2026, 08:42 IST
Himachal Good News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डॉ. डीके वर्मा ने तीमारदारों के लिए 8 कमरे और 32 बिस्तर वाली डॉरमेट्री सुविधा शुरू की, जिससे उन्हें ठहरने में राहत मिलेगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से एक नंबर भी जारी किया गया है.
R_HP_PANNC0335_MANDI_01_01JAN_901_ROOMS_FACILITY_AT_MEDICAL_COLLEGE_AVB_VIREDNER_SCRIPTमंडी. हिमाचल प्रदेश में अक्सर सरकारी अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों को रात को ठहरने में परेशानी होती है. ऐसे में अब मंडी जिले के नेरचौक के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तीमारदारों को रात्रि ठहराव के लिए बिस्तर की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि अब यहां कमरों और डॉरमेट्री की सुविधा शुरू हो गई है.
नववर्ष पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया, यहां 8 कमरों के अलावा डोरमेट्री में 32 बिस्तर लगाए गए हैं. कमरों का किराया 500 और 700 रुपये, जबकि डॉरमेट्री का किराया 200 रुपए प्रति बिस्तर रखा गया है. प्राचार्य डा. डीके वर्मा ने बताया कि यहां रोजाना उपचार के लिए हजारों लोग आते हैं. दाखिल हुए मरीजों के तीमारदारों को रात्रि ठहराव में या तो अस्पताल के गलियारों में बिस्तर लगाकर सोना पड़ता था या फिर बाहर किराए के कमरों में रुकना पड़ता था. उनकी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा की शुरूआत की गई है. अब तीमारदारों को कॉलेज परिसर में ही डॉरमेट्री और कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उन्हें सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव मिल सकेगा. इस पहल से अस्पताल में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी और मरीजों की देखभाल भी सुचारू रूप से हो सकेगी.
कॉलेज प्रबंधन ने पूरे परिसर में भिन्न-भिन्न स्थानों पर इसके बोर्ड लगाकर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि तीमारदार इस सुविधा का लाभ उठा सकें. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने इस सुविधा का उठाने के लिए 80918-60963 नंबर भी जारी किया है.
वहीं, अस्पताल आए तीमारदार इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं. पप्पू शर्मा ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है. इससे पहले यहां रहने की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन अब यह व्यवस्था शुरू होने से बहुत से लोगों को राहत मिलेगी. मौके पर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Mandi,Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
January 02, 2026, 08:42 IST

1 hour ago
