Last Updated:March 19, 2025, 14:05 IST
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज की दुनिया व्यापारिक फैसलों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है, खासकर डिजिटल युग में. भारत यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ बड़े व्यापार समझौतों पर बातचीत कर...और पढ़ें

डॉ. एस जयशंकर.
हाइलाइट्स
भारत व्यापारिक फैसलों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा हैभारत EU, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा हैडिजिटल युग में व्यापारिक निर्णयों में सुरक्षा और विश्वास महत्वपूर्ण हैंनई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि आजकल दुनिया के देश व्यापार करते समय अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया और दूरसंचार जैसी चीजों के हथियार की तरह इस्तेमाल पर भी अपनी राय साझा की. रायसीना डायलॉग में उन्होंने कहा कि आज के समय में व्यापारिक फैसले लेते समय राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे पहले देखा जा रहा है, खासकर डिजिटल युग में. उन्होंने बताया कि भारत इस समय यूरोपीय संघ (EU), ब्रिटेन और अमेरिका के साथ तीन बड़े व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है, जो न सिर्फ आर्थिक बल्कि रणनीतिक साझेदार भी हैं. डॉ. जयशंकर ने कहा कि ये वो देश हैं जहां हमारे लोग शिक्षा और पर्यटन के लिए जाते हैं, इसलिए गैर-आर्थिक कारक भी व्यावसायिक निर्णयों को तेजी से प्रभावित कर रहे हैं.
डॉ. जयशंकर ने कहा कि आज की दुनिया में व्यापारिक फैसले लेते समय राष्ट्रीय सुरक्षा को पहले से कहीं ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि वह सोशल मीडिया और दूरसंचार जैसी चीजों के हथियार की तरह इस्तेमाल को कैसे देखते हैं, तो उन्होंने इससे निपटने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि हथियारीकरण से निपटने के अलग-अलग तरीके हैं. एक तरीका यह है कि आप सही पक्ष में रहें, ताकि आप उसका शिकार न बनें.
व्यावसायिक निर्णय हो रहे प्रभावित
उन्होंने आगे कहा, ‘आज दुनिया व्यावसायिक निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लेती है. ऐसा पहले नहीं होता था. डिजिटल युग में यह खासकर हो रहा है. मुझे लगता है कि डिजिटल युग में हम केवल किसी प्रोडक्ट की लागत के बारे में नहीं सोचते हैं, बल्कि आराम और विश्वास के बारे में सोचते हैं. आप उससे व्यापार करना पसंद करेंगे, जिसके साथ आप सुरक्षित महसूस करते हों.’ उन्होंने डेटा संप्रभुता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, ‘अंत में, यह मायने रखता है कि हमारा डेटा कहां जाता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अभी यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ तीन बड़ी व्यापार वार्ताओं में शामिल हैं. ये हमारे विकास के बाजार हैं. ये हमारे टेक्नोलॉजी के भागीदार हैं. ये कई मायनों में हमारे कनेक्टिविटी भागीदार हैं. वे हमारे रणनीतिक भागीदार हैं. इसलिए जब हम चुनाव करते हैं तो सिर्फ दक्षता और लागत के बारे में नहीं सोचते. गैर-आर्थिक कारण भी आज व्यावसायिक निर्णय प्रभावित कर रहे हैं.’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 19, 2025, 14:05 IST