Last Updated:April 03, 2025, 07:11 IST
Karnataka Diesel Price Hike: कर्नाटक की जनता को कांग्रेस की सरकार ने झटका दिया है. राज्य सरकार ने जनता को झटका देते हुए डीजल पर बिक्री कर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है. चौतरफा आलोचना झेल रही है राज्य सरकार का...और पढ़ें

इस राज्य में डीजल के बढ़े दाम से हहाकार.
Karnataka Diesel Price Hike: कर्नाटक में डीजल के दाम से राज्य ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ जहां राज्य में लोगों से बड़े बड़े-बड़े वादे के बाद कांग्रेस 5 साल बाद 2023 में सत्ता में वापसी की थी, मगर उन्हीं वादों से मुकरने के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही है. सिद्दारमैया (Siddaramaiah) की सरकार डीजल के बढ़े दामों के बाद आलोचना झेल रही है. वहीं, भाजपा ने एक्स पर हॉलीवुड अभिनेता वेन डीजल की तस्वीर शेयर की ह. इससे लगे सीएम का एटीडेट तस्वीर है, जिसे कॉस्टली डीजल.
दरअसल राज्य सरकार ने मंगलवार से राज्य में डीजल पर बिक्री कर बढ़ाकर 21.17 प्रतिशत कर दिया है, इससे राज्य जिससे बिक्री मूल्य 91.02 रुपये हो गया है. आपको बताते चलें कि 2021 से पहले डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर की दर 24 प्रतिशत थी. डीजल का प्रति लीटर दाम 92.03 रुपये था. मगर, 2024 को कर्नाटक राज्य सरकार ने संशोधित दर 18.44 प्रतिशत किया था. मगर, एक साल भी नहीं हुआ और राज्य सरकार ने डीजल के दामों को संशोधित किया है. अब राज्य में 91.02 रुपये में डीजल मिलेंगे.
पड़ोस से कम दाम
हालांकि, इस वृद्धि के बाद भी, राज्य में संशोधित बिक्री मूल्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में कम रहेगा. बयान में कहा गया है कि 31 मार्च, 2025 तक, बेंगलुरु में डीजल की कीमत 89.02 रुपये है. वहीं, पड़ोस में होसुर (तमिलनाडु) में 94.42 रुपये, कासरगोड (केरल) में 95.66 रुपये, अनाथपुरा (आंध्र प्रदेश) में 97.35 रुपये, हैदराबाद (तेलंगाना) में 95.70 रुपये और कागल (महाराष्ट्र) में 91.07 रुपये है.
One is Fast & Furious; the other is full of scam and injurious.#CostlyDIESEL #ಜನಾಕ್ರೋಶ #JanaKrosha #PriceHike #DieselDrifts pic.twitter.com/ikFAlP0siO
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 2, 2025
खून चूस रही सरकार
राज्य सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर राज्य में एक के बाद एक वस्तुओं पर कर लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कीमतें बढ़ा रही है. “गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का खून चूस रही है.’
अर्थशास्त्री सिद्धारमैया
एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘इस बेचारी @INCKarnaraka सरकार ने दूध की कीमत बढ़ा दी है, कचरा संग्रहण पर उपकर लगा दिया है. अब अचानक डीजल की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है. डीजल माल परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है. क्या सिद्धारमैया, जो खुद को अर्थशास्त्री कहते हैं? यह नहीं जानते कि अगर डीजल की कीमत बढ़ती है तो दूध, सब्जियां, फल, किराने का सामान, टैक्सी सहित सभी आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बढ़ जाएंगी? हाल ही में बस टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई, जबकि परिवहन कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं थे.
बस के टिकटों भी बढ़ेगा दाम
उन्होंने कहा कि ‘अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि डीजल की कीमत में वृद्धि के बहाने बस टिकट की कीमतें फिर से बढ़ाई जाएंगी. सिद्धारमैया क्या आप सोच रहे हैं कि किन वस्तुओं पर कर लगाया जाना चाहिए. किन वस्तुओं की कीमत बढ़ाई जानी चाहिए?.’
Location :
Bangalore,Karnataka
First Published :
April 03, 2025, 07:11 IST