डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर TMC सांसद ने ऐसा क्या कह दिया, लोगों ने लगा दी क्लास

10 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर TMC सांसद ने ऐसा क्या कह दिया, लोगों ने लगा दी क्लास

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बधाइयों का तांता लगा हैं. दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने अमेरिका के नए निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को जीत पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत पर उन्हें बधाई दी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके ट्रंप को जीत पर बधाई दी और भारत-अमेरिका संबंधों के मजबूत करने की बात कही. हालांकि इन सबके बीच टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कुछ ऐसा लिख दिया, जिसे लेकर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है.’

उधर राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘डोनाल्ड ट्रंप, आपकी जीत पर बधाई, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए शुभकामनाएं.’ इसके साथ ही उन्होंने कमला हैरिस को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकमानाएं दीं.’

हालांकि इस बीच टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर तंज कसते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘देखने में तो ऐसा ही लग रहा है कि व्लादिमीर पुतिन अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं.’ उनकी यह कई लोगों को नगवार गुजरी और सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लग गई. कई यूजर्स ने उन्हें अपना मुंह बंद रखने को कहा. वहीं कई यूजर्स प्रतिक्रिया देते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया है.

Tags: Donald Trump, US Presidential Election 2024

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 20:05 IST

Read Full Article at Source