Last Updated:October 31, 2025, 22:02 IST
India Australia Defence Deal: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नई डिफेंस डील के तहत घातक ड्रोन सिस्टम और आतंकवाद विरोधी रणनीति पर सहमति जताई. दोनों देश अब डेटा, टेक्नोलॉजी और रियल-टाइम इंटेलिजेंस के जरिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में संयुक्त सुरक्षा मजबूत करेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्मी-टू-आर्मी बातचीत. (Photo : ADGPI/X)नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग को नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कैनबरा में आयोजित ‘आर्मी-टू-आर्मी स्टाफ टॉक्स’ में दोनों देशों ने जल, थल और वायु संचालन के साथ-साथ मानव रहित ड्रोन सिस्टम यानी Unmanned Aircraft Systems (UAS) के संयुक्त विकास पर सहमति जताई है. इसके अलावा आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने के लिए भी नई रणनीति तय की गई. दोनों देशों ने माना कि उभरती टेक्नोलॉजी और डेटा सिस्टम अब डिफेंस और सुरक्षा में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं.
कैनबरा में 29 से 31 अक्टूबर तक चली वार्ता में भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधियों ने मिलकर अगली पीढ़ी के ड्रोन, निगरानी तकनीक और मैरिटाइम सिक्योरिटी नेटवर्क पर चर्चा की. भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच ‘मानव रहित विमान प्रणालियों’ में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है, जिससे जटिल और खतरनाक मिशनों में भी बिना मानव जोखिम के ऑपरेशन संभव होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेक इन इंडिया डिफेंस इनिशिएटिव में भागीदारी की इच्छा जताई है, ताकि दोनों देश मिलकर स्वदेशी टेक्नोलॉजी से घातक ड्रोन सिस्टम तैयार कर सकें.
आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ साझा रणनीति
सिर्फ रक्षा ही नहीं, बल्कि सुरक्षा मोर्चे पर भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ने हाथ मिलाया है. कैनबरा में ही दोनों देशों के बीच आतंकवाद निरोध पर 15वीं संयुक्त कार्य समूह (JWG) की बैठक संपन्न हुई. इसमें उभरते आतंकी खतरों, ऑनलाइन कट्टरपंथ, और आतंकवादी नेटवर्क में नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा की गई.
India–Australia Army-to-Army Staff Talks
India-Australia Army-to-Army Staff Talks were held in Canberra from 29-31 October 2025.
The deliberations focused on the growing Army-to-Army cooperation, explored new domains of cooperation in Amphibious Operations and Unmanned… pic.twitter.com/ATErlVY2kt
बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (काउंटर टेररिज्म) विनोद बहाडे और ऑस्ट्रेलिया की आतंकवाद-रोधी राजदूत जेम्मा हगिंस ने की. दोनों पक्षों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के प्रति एकजुटता और समर्थन का आश्वासन दिया.
फोकस: नई टेक्नोलॉजी से आतंकवाद को जवाब
बैठक में दोनों देशों ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवादी संगठन अब ड्रोन, एन्क्रिप्टेड ऐप्स और क्रिप्टो करेंसी जैसी नई तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं. इसलिए इस खतरे से निपटने के लिए रियल-टाइम डेटा शेयरिंग और इंटेलिजेंस को और मजबूत करने की जरूरत है. एमईए के बयान में कहा गया, ‘दोनों पक्षों ने समय पर सूचना साझा करने और आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई तकनीक के दुरुपयोग का मुकाबला करने में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया.’
मजबूत हो रहा है इंडो-पैसिफिक रक्षा नेटवर्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही क्वाड (QUAD) साझेदारी का हिस्सा हैं, जिसमें अमेरिका और जापान भी शामिल हैं. इस बैठक में दोनों देशों ने मल्टीलेट्रल प्लेटफॉर्म जैसे UN, FATF, GCTF और IORA के तहत मिलकर आतंकवाद से निपटने की प्रतिबद्धता दोहराई. भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलियाई युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और रॉयल मिलिट्री कॉलेज डंटरून का दौरा भी किया.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 22:00 IST

8 hours ago
